DOMS Share Price: स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries) के शेयर पिछले साल लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों का पैसा करीब चार गुना होने की राह पर था। हालांकि फिर एकाएक एक साल का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया और एक दिग्गज निवेशक के शेयर बेचने की रिपोर्ट पर बिकवाली की लहर आ गई। इंट्रा-डे में आज 6.98 फीसदी फिसलकर 2842.30 रुपये के भाव तक आ गया था। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। दिन के आखिरी में यह 4.11 फीसदी की गिरावट के साथ 2930 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
लॉक-इन खत्म होने पर किसने बेचे DOMS के शेयर?
डोम्स के शेयरों का आज भारी लेन-देन हुआ लेकिन शेयर किसने खरीदे और किसने बेचे, इसका खुलासा नहीं हो पाया। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इटैलियन स्टेशनरी FILA लिस्टिंग के बाद एक साल का लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद 4.57 फीसदी होल्डिंग ब्लॉक डील के जरिए बेचने वाली थी। डोम्स के शेयरों के लिए एक साल का लॉक-इन 18 दिसंबर को समाप्त हुआ है।
आईपीओ निवेशक अब भी तगड़े मुनाफे में
डोम्स पेन, पेंसिल, मार्कर, क्रेयॉन, और हाईलाइटर्स के साथ-साथ स्टेपलर, कैंची, और रूलर इत्यादि अच्छी क्वालिटी के किफायती दाम में बेचती है। इसका कारोबार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है और इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री डोम्स ब्रांड के तहत होती है। डोम्स के शेयर 790 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। 20 दिसंबर को लिस्टिंग के दिन इसका सफर 77 फीसदी प्रीमियम पर शुरू हुआ था। कुछ दिनों पहले 17 दिसंबर 2024 को 3111.00 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया यानी कि निवेशकों का पैसा करीब 294 फीसदी बढ़ गया। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते शेयर फिलहाल इस हाई से यह करीब 6 फीसदी नीचे है लेकिन आईपीओ निवेशक अब भी करीब 271 फीसदी मुनाफे में हैं।