नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसई सेंसेक्स 1,064 अंक लुढ़क गया था। वहीं, एनएसई निफ्टी 24,500 अंक से नीचे आ गया था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच चौरतरफा बिकवाली से बाजार में गिरावट आई थी। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार से विदेशी पूंजी की निकासी से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 1,064.12 अंक यानी 1.30 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 81,000 के नीचे 80,684.45 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,136.37 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 332.25 अंक यानी 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 24,336 अंक पर बंद हुआ था।बीएसई के कुल 2,442 शेयरों में गिरावट आई थी। जबकि 1,576 शेयर लाभ में रहे थे। वहीं, 89 शेयरों के भाव यथावत रहे। सेंसेक्स में शामिल सभी तीस शेयर नुकसान में रहे थे। भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट आई थी।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Jyoti CNC Automation, Quess Corp, Mazagon Dock Shipbuilders, Five-Star Business Finance, Newgen Software Technologies, Suzlon Energy और DOMS Industries शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Shriram Finance, Blue Star, Jyothy Labs, SBFC Finance, HFCL, Mahanagar Gas और L&T Finance के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)