Market trend : भारतीय बाजारों के लिए आज भी संकेत अच्छे नहीं हैं। FIIs की कैश और वायदा में भारी बिकवाली देखने को मिली है। एशियाई बाजार भी नरम हैं। ब्याज दरों पर आज फेड के फैसले से पहले अमेरिका में भी दबाव देखने को मिला है। डाओ जोंस में लगातार नौवें दिन गिरावट दिखी है। GIFT निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जो दिन के सपाट से नकारात्मक शुरुआत का संकेत है। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 72 अंक यानी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 24360 के आसपास दिख रहा है।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
स्टील पर 25% तक इंपोर्ट ड्यूटी संभव
स्टील इंपोर्ट पर सरकार 25 परसेंट तक सेफगार्ड ड्यूटी लगा सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक चीन से डंपिंग रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इंडस्ट्री और सरकारी सूत्रों ने बताया है कि भारत स्टील के आयात पर 25 फीसदी तक का “सुरक्षा शुल्क” या अस्थायी कर लगा सकता है, ताकि चीन से सस्ते आयात पर लगाम लगाई जा सके। मंगलवार को वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को व्यापक समर्थन मिला। छोटे उद्योगों ने इस पर अपना शुरुआती विरोध वापस ले लिया है, क्योंकि उन्हें आश्वासन मिला है कि स्टील की ऊंची कीमतों से उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
अंबुजा सीमेंट्स ने मर्जर की घोषणा की, सांघी और पेन्ना सीमेंट का होगा मर्जर
अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स में सब्सिडियरी कंपनियां सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट मर्ज होंगी। सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स को हर 100 शेयर के बदले अंबुजा सीमेंट्स के 12 शेयर मिलेंगे।
JSW एनर्जी और LG एनर्जी का ज्वाइंट वेंचर
JSW Energy और दक्षिण कोरिया की LG Energy Solution (एलजीईएस) ने ज्वाइंट वेंचर करार किया है। इस करार के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बैटरी और रिन्यूबल एनर्जी स्टोरेज का प्रोडक्शन होगा। इस पर 150 करोड़ डॉलर से ज्यादा का इनवेस्टमेंट होगा। समान भागीदारी के लिए प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस करार के तहत एलजीईएस बैटरी उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकी और उपकरण प्रदान करना। वहीं, जेएसडब्ल्यू एनर्जी वित्तीय निवेश में योगदान देगी।
FPIs के ODIs जारी करने पर SEBI सख्त
मार्केट रेगुलेटर SEBI ने FPIs के वायदा से जुड़े ऑफशोर डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट यानी ODIs जारी करने पर रोक लगा दी है। सेबी ने कहा है कि भारतीय शेयर बाजार में डेरिवेटिव पोजिशन से हेजिंग भी नहीं हो सकेगी। इसका मकसद F&O के जरिये सट्टेबाजी पर लगाम लगाना है।
आज एक साथ तीन IPOs की लिस्टिंग
आज एक साथ तीन IPOs विशाल मेगा मार्ट, SAI LIFE SCIENCES और MOBIKWIK SYSTEMS की लिस्टिंग होगी। इन तीनों पब्लिक ऑफर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था । MOBIKWIK SYSTEMS 120 गुना तो विशाल मेगा मार्ट का IPO 27 गुना भरा था।
अमेरिकी बाजारों का हाल
कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोन्स लगातार 9वें दिन गिरकर बंद हुआ। डाओ जोन्स 9 सत्रों ने 1600 अंक गिरा है। 1978 के बाद पहली बार डाओ 9 दिन गिरकर बंद हुआ है। टेक शेयरों में दबाव से नैस्डक भी गिरकर बंद हुआ। दो दिनों में 38 फीसदी चढ़ने के बाद ब्रॉडकॉम में मुनाफावसूली देखने को मिली। NVIDIA का शेयर एक महीने में 7 फीसदी गिरा है। फेड के फैसले से पहले 10 सालों की बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स फ्लैट नजर आ रहे हैं।
अमेरिका के आंकड़े
नवंबर में रिटेल बिक्री अनुमान से बेहतर रही है। रिटेल बिक्री 0.70 फीसदी पर रही है। जबकि इसके 0.60 फीसदी पर रहने का अनुमान था। इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन लगातार तीसरे महीने गिरा है। नवंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन गिरकर -0.1% पर रहा है। इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 0.3 फीसदी रहने की उम्मीद थी।
अमेरिका में घटेगी ब्याज दर?
आज जेरोम पॉवेल ब्याज दरों पर फैसला लेंगे। महंगाई दर अब भी 2 फीसदी के लक्ष्य से दूर है। अक्टूबर में PCE 2.5 फीसदी पर रही थी। PCE फेड का पसंदीदा महंगाई का गेज है। लेबर मार्केट अब भी टाइट बना हुआ है। 20 जनवरी को डॉनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप टैरिफ और टैक्स में कटौती पर फैसला लेंगे। BoFA के मुताबिक 0.25 फीसदी की 3 कटौती की उम्मीद है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि रिटेल बिक्री से जनवरी में कटौती रुकने की उम्मीद है।
सेंट्रल बैंकों पर फोकस
बैंक ऑफ इंग्लैंड 19 दिसंबर को दरों पर फैसला लेगा। आज ब्रिटेन के महंगाई के आंकड़े आएंगे। चिली के सेंट्रल बैंक ने तीसरी बार दर 0.25 फीसदी घटाई है।
डॉलर के मुकाबले ब्राजील की करेंसी रिकॉर्ड लो पर पहुंच गई है। डॉलर के मुकाबले येन में भी लगातार छठे दिन गिरावट देखने को मिली है।
ऑटो सेक्टर पर होगी नजर?
होंडा और निसान मर्जर पर बातचीत शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। अमेरिका में निसान मोटर का शेयर कल 11 फीसदी चढ़ा।
गिफ्ट निफ्टी
GIFT निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जो दिन के सपाट से नकारात्मक शुरुआत का संकेत है। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 72 अंक यानी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 24360 के आसपास दिख रहा है।
एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख है। निक्केई में 0.20 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं, स्ट्रेटटाइम्स 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग 0.76 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान के बाजार में 0.14 फीसदी की बढ़त दिख रही है। कोस्पी में 0.91 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। वहीं, शांघाई कंपोजिट में 0.79 फीसदी की तेजी दिख रही है।