साल 2024 ने जाते-जाते निवेशकों के दिल की धड़कने बढ़ा दी है। मार्केट पिछले तीन महीनों से एक कदम आगे बढ़ाने के बाद दो कदम पीछे बढ़ा देता है। इससे इनवेस्टर्स मायूस हैं। अब उनकी नजरें 2025 पर हैं। 2025 स्टॉक मार्केट्स के लिए काफी अहम रहेगा। हालांकि, स्टॉक मार्केट्स से अगले साल पिछले कुछ सालों जितने रिटर्न की उम्मीद नहीं की जा सकती है। फिर भी, इंडियन इकोनॉमी की अच्छी सेहत को देखते हुए इंडियन स्टॉक मार्केट्स का रिटर्न अच्छा रहन की उम्मीद है। मनीकंट्रोल की रिसर्च टीम ने एनालिसिस के बाद ऐसे कुछ थीम के बारे में बताया है, जिनमें निवेश के मौके दिख रहे हैं।
ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर में रौनक लौट आई है। परिवार अब ट्रैवल और हॉलीडे के लिए बजट बनाने लगे हैं। होटलों के एवरेज रूम रेंटल (ARR) और ऑक्युपेंसी रेट से इसके संकेत मिले हैं। रूम की सप्लाई डिमांड के मुकाबले कम है। नए एयरपोर्ट और नए एयर रूट शुरू होने से भी ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री को सपोर्ट मिल रहा है। इनवेस्टर्स Indian Hotels, EIH, Interglobe Aviation, Safari और TBO Tek के स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं।
वाटर सप्लाई
सरकार ने वाटर सप्लाई पर फोकस बढ़ाया है। FY25 में जल शक्ति मंत्रालय का ऐलोकेशन बढ़ाकर 78,000 करोड़ रुपये किया गया है। इससे वाटर सप्लाई, हाइड्रो पावर ईपीसी, सिवेज एंड सैनिटेशन, पाइप और पंप और ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर में निवेश के मौके दिख रहे हैं। इनवेस्टर्स Patel Engineering, Om Infra, SPML Infra, Vishnu Prakashn, Kalptaru Projects और VA Tech Wabag के स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी
जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। इससे अमेरिकी सरकार की पॉलिसी में बड़ा बदलाव दिख सकता है। ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने के साथ कॉर्पोरेट टैक्स में कमी करने का वादा किया है। इससे अमेरिका में कंपनियों के पास खर्च के लिए ज्यादा पैसे बचेंगे। इनवेस्टर्स इसका फायदा उठाने के लिए CDMO, टेक्सटाइल्स, ईएमएस, आईटी सर्विसेज से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। वे Syngene, Piramal Pharma, Sai Life Sciences, Lauras Labs, Arvind, Pearl Global, Persistent और Coforge के स्टॉक में निवेश कर सकते हैं।
एफोर्डेबल हाउसिंग
केंद्र सरकार ने एफोर्डेबल हाउसिंग पर फोकस बढ़ाया है। मिडिल इनकम क्लास में एफोर्डेबल हाउसिंग की स्ट्रॉन्ग डिमांड है। यह हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के लिए बड़ा मौका है। इनवेस्टर्स अच्छी फंडामेंटल वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों पर दांव लगा सकते हैं। वे Home First Finacne, Aadhar Housing और India Sheltar Finance के शेयरों में निवेश कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज
बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) सेक्टर की ग्रोथ अच्छी रही है। सरकार ने 2025-26 तक 300 अरब डॉलर की इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग का टारगेट रखा है। इसका फायदा ईएमएस सेक्टर के बड़े प्लेर्स को मिल सकता है। इनवेस्टर्स 2025 में Amber Enterprises, Dixon Technologies और PG Electroplast जैसी कपनियों के स्टॉक्स में इनवेस्ट कर सकते हैं।