Uncategorized

बाजार खुलते ही झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का मल्टीबैगर स्टॉक 19% टूटा, 2700 करोड़ के ऑर्डर कैंसल होने का असर; आगे क्या करें निवेशक? – as soon as the market opened jhunjhunwala portfolios multibagger stock fell by 19 effect of order cancellation worth rs 2700 crores what should investors do next – बिज़नेस स्टैंडर्ड

 

Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock: वाटर सप्लाई एवं मैनेजमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी वाटेक वाबाग (Va-Tech Wabag) के शेयर में बुधवार (18 दिसंबर) को भारी गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलते ही शेयर 19 फीसदी से ज्यादा टूट गया। इस मल्टीबैगर स्टॉक में गिरावट की वजह कंपनी को सऊदी अरब से मिला 2700 करोड़ रुपये के ऑर्डर का कैंसल होना है। यह शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है। बीते सालभर में स्टॉक का रिटर्न 150 फीसदी के आसपास रहा है।

Va-Tech Wabag: ₹2700 करोड़ का ऑर्डर कैंसिल

वाटेक वाबाग ने बताया कि कंपनी को Saudi Arabia से मिला 2700 करोड़ रुपये का ऑर्डर कैंसिल हुआ है। यह ऑर्डर 300 MLD Mega Sea Desalination प्लांट के लिए था। यह ऑर्डर सऊदी वाटर अथॉरिटी की ओर से रद्द हुआ है। दूसरी तिमाही तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 14,604 करोड़ रुपये थी।

Va-Tech Wabag: स्टॉक पर BUY रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान का कहना है कि सऊदी अरब से ऑर्डर कैंसल होना कंपनी के लिए निगेटिव है, क्योंकि कंपनी के ऑर्डरबुक में इसका एक म​हत्वपूर्ण साइज था। इसका असर कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ पर इसका प्रभाव अभी देखा जाना बाकी है। स्टॉक पर 2,100 रुपये के टारगेट के साथ BUY रेटिंग है।

Va-Tech Wabag: स्टॉक 19 फीसदी से ज्यादा टूटा

वाटेक वाबाग के शेयर में बुधवार को करीब 9.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1705.05 पर कारोबार शुरू हुआ। मंगलवार को शेयर 1883.45 पर बंद हुआ​ था। थोड़ी देर में ही शेयर 1522.30 का निचले स्तर तक लुढ़क गया। यह कल की क्लोजिंग से करीब 19 फीसदी नीचे है।

इस स्माल कैप शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1,943.95 और लो 581.50 है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 9,807 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। कंपनी की लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर करीब 150 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है। जबकि 6 महीने में शेयर 45 फीसदी के आसपास उछला है।

Jhunjhunwala Portfolio में है शामिल

वाटेक वाबाग, बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है। सितंबर 2024 तक के शेयरहो​ल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी की 8.04 फीसदी (50,00,000 इ​क्विटी शेयर) हिस्सेदारी है। जिनकी मौजूदा वैल्यू करीब 925 करोड़ रुपये के आसपास है। ट्रेंडलाइन के मुताक, लेटेस्कॉट रपोरेट शेयरहो​ल्डिंग फाइलिंग के आधार पर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 26 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 41,929 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,198.85  0.56%  
NIFTY BANK 
₹ 52,139.55  1.32%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 80,182.20  0.62%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,253.25  0.64%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,810.70  1.23%  
CIPLA LTD 
₹ 1,472.40  1.49%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 755.70  3.08%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 838.15  1.46%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,074.45  1.10%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,601.90  0.83%  
WIPRO LTD 
₹ 312.60  1.21%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,314.15  1.47%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 144.46  0.84%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 633.00  1.01%