Oriana Power share: SME रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन कंपनी ओरियाना पावर लिमिटेड के शेयरों में आज 17 दिसंबर को 10 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक NSE पर 2729.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने राजस्थान सरकार के साथ 10000 करोड़ रुपये के मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किया है। दिलचस्प बात यह है कि 10000 करोड़ रुपये का MoU इस SME प्लेयर के 5344 करोड़ रुपये के कुल मार्केट कैप का लगभग दोगुना है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। पिछले एक साल में ओरियाना पावर के शेयरों में 428 फीसदी की शानदार तेजी आई है।
Oriana Power का राजस्थान सरकार के साथ MoU
ओरियाना पावर ने रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए “राइजिंग राजस्थान 2024” पहल के तहत राजस्थान सरकार के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए। इनमें सोलर पावर, फ्लोटिंग सोलर, ग्रीन हाइड्रोजन और एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन शामिल हैं। फर्म ने कहा, “यह भारत के रिन्यूएबल एनर्जी लक्ष्यों में योगदान देने और ओरियाना पावर को क्लीन एनर्जी इन्फ्रॉस्ट्रक्चर में लीडर के रूप में स्थापित करने के हमारे स्ट्रेटेजिक विजन के अनुरूप है।”
संभावित रिन्यूएबल एनर्जी निवेश अवसरों की पहचान करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ चर्चा नवंबर 2024 में शुरू हुई। इसके बाद ओरियाना पावर ने सहयोग के दायरे पर समझौते को अंतिम रूप दिया, जिसका समापन 04 दिसंबर 2024 को MoU पर औपचारिक हस्ताक्षर के साथ हुआ।
“राइजिंग राजस्थान 2024” के तहत MoU ओरियाना पावर की रिन्यूएबल एनर्जी पहलों को आगे बढ़ाने में एक बड़ा कदम है, जो ग्रीन हाइड्रोजन और एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर फोकस करता है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।