Mazagon Dock Share: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज 17 दिसंबर को 5 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 5.44 फीसदी की बढ़त के साथ 5307.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस शेयर ने 5 जुलाई 2024 को 5859.95 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया था। हालांकि, इसके बाद लंबे समय तक यह शेयर दबाव में रहा और अपने हाई से करीब 34 फीसदी तक टूट गया। अब पिछले कुछ समय से इसमें रिकवरी देखने को मिल रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.07 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
Mazagon Dock में 37 फीसदी की शानदार रिकवरी
मझगांव डॉक के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली। इस दौरान यह स्टॉक करीब 10 फीसदी चढ़ गया। वहीं, अपने नवंबर के निचले स्तर से कंपनी के शेयरों में 37 फीसदी की रिकवरी हो चुकी है। शेयर ने 14 नवंबर को ₹3851 का निचला स्तर बनाया था। पिछले एक महीने में इसने 33 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। अब यह अपने रिकॉर्ड हाई से महज 10 फीसदी दूर है।
Mazagon Dock का टेक्निकल्स
चार्ट पर मझगांव डॉक का शेयर अब ओवरबॉट जोन में है। शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) अब 76 पर है। 70 से ऊपर RSI रीडिंग का मतलब है कि शेयर “ओवरबॉट” है। शेयर ने नवंबर के अंत में अपने 100-डे मूविंग एवरेज (DMA) को पार कर लिया और तब से लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है।
Mazagon Dock में होने वाला है स्टॉक स्प्लिट
मझगांव डॉक अपने शेयरों को स्प्लिट करने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर 2024 तय की गई है। रिकॉर्ड डेट से पहले कंपनी के शेयर में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है। सरकारी शिपबिल्डर ₹10 के एक शेयर को ₹5 के दो शेयरों में स्प्लिट करेगा। इसका मतलब यह है कि जिन शेयरधारकों के पास 27 दिसंबर, 2024 से पहले अपने डीमैट अकाउंट में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर हैं, वे शेयर स्प्लिट के लिए पात्र होंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।