Mankind Pharma QIP: घरेलू बिक्री के आधार पर देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशव प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। इसके जरिए कंपनी की योजना 3000 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह इश्यू सोमवार 16 दिसंबर को खुल चुका है। शेयरों की बात करें तो सोमवार को बीएसई पर यह 1.91 फीसदी की बढ़त के साथ 2690.80 रुपये के भाव (Mankind Pharma Share Price) पर बंद हुआ था। इस क्यूआईपी इश्यू के चलते आज भी इसके शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। इस महीने अब तक यह करीब 5 फीसदी मजबूत हो चुका है।
Mankind Pharma QIP का फ्लोर प्राइस और कैसे होंगे पैसे खर्च
मैनकाइंड फार्मा क्यूआईपी के पैसों का इस्तेमाल भारत सीरम्स एंड वैक्सीन (BSV) की खरीदारी में करेगी। यह खरीदारी 13630 करोड़ रुपये में हो रही है और कंपनी ने इसका ऐलान जुलाई में किया था। क्यूआईपी के तहत फ्लोर प्राइस फिक्स किया गया है और कंपनी इसमें 5 फीसदी का डिस्काउंट भी दे सकती है।
भारत सीरम्स एंड वैक्सीन के अधिग्रहण के बारे में बात करें तो कुछ समय पहले सीएनबीसी-टीवी18 को दिए इंटरव्यू में मैनकाइंड फार्मा के वाइस चेयरमैन और एमडी राजीव जुनेजा ने फंडिंग प्लान के बारे में बताया था। राजीव के मुताबिक यह सौदा करीब 14000 करोड़ रुपये का हो सकता है जिसमें से 4 हजार करोड़ रुपये तो कंपनी की तरफ से आएगा, 3 हजार करोड़ रुपये क्यूआईपी के जरिए और 7 हजार करोड़ रुपये तीन साल के लोन के जरिए से।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
मैनकाइंड फार्मा के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 15 दिसंबर 2023 को यह 1839.85 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह करीब 57 फीसदी उछलकर पिछले महीने 6 नवंबर 2024 को 2882.75 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 7 फीसदी डाउनसाइड है।