नई दिल्ली: वेदांता लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि वह प्रति शेयर 8.50 रुपये का डिविडेंड देगी। चालू वित्त वर्ष में कंपनी का यह चौथा अंतरिम डिविडेंड है। प्राकृतिक संसाधन समूह डिविडेंड भुगतान पर 3,324 करोड़ रुपये खर्च करेगा। डिविडेंड पेआउट की रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर (मंगलवार) है।
कंपनी इससे पहले निवेशकों को 11 मई, 4 जुलाई और 20 सितंबर को डिविडेंड दे चुकी है। यह कंपनी का चालू वित्त वर्ष में चौथा और आखिरी डिविडेंड होगा। कंपनी का 2024-25 (अप्रैल-मार्च) में अब तक का कुल भुगतान 43.50 रुपये प्रति शेयर होगा। वेदांता ने डिविडेंड पर विचार करने के लिए अक्टूबर में भी बोर्ड की बैठक होने वाली थी लेकिन बाद में उसे रद्द कर दिया गया था।
बढ़ गई कंपनी की आय
अप्रैल-सितंबर की अवधि में ग्रुप की आय (ब्याज, टैक्स आदि को छोड़) 20,639 करोड़ रुपये थी, उसकी अब तक की सबसे ज्यादा आय है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 46% ज्यादा रही। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में वेदांता ने क्यूआईपी के जरिए 8500 करोड़ और हिंदुस्तान जिंक में हिस्सेदारी बिक्री के माध्यम से 3100 करोड़ से अधिक जुटाए हैं। वहीं सितंबर के अंत में कंपनी पर 56,927 करोड़ रुपये का कर्ज था।
पिछले साल भी भरी थी निवेशकों की झोली
कई बड़ी कंपनियां अपने प्रॉफिट को डिविडेंड के माध्यम से निवेशकों के साथ शेयर करती हैं। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत कई कंपनियां शामिल हैं। वेदांता डिविडेंड देने के मामले काफी पॉपुलर है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में प्रति शेयर 29.50 डॉलर का डिविडेंड दिया था। 2024 में इसके शेयर की कीमत करीब दोगुनी हो गई।
ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर
सोमवार को वेदांता के शेयर ने ऑल टाइम हाई का रेकॉर्ड बना लिया। दिन के कारोबार के दौरान यह 526.95 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि बाद में इसमें गिरावट आई और यह 513.50 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर ने निवेशकों को एक साल में करीब 97 फीसदी का प्रॉफिट दिया है।
वेदांता विभिन्न देशों में तेल और गैस, जिंक, सिल्वर, कॉपर, लौह अयस्क, स्टील और एल्युमीनियम जैसे सेक्टर में काम करती है। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।