दवा कंपनी पीरामल फार्मा का शेयर मंगलवार को सुर्खियों में रहा। दिन के कारोबार में यह शेयर 8.30 प्रतिशत उछलकर 272 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि शेयर आखिर में 3.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 260.55 रुपये पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 1.30 प्रतिशत गिरकर 80,684.45 पर बंद हुआ।
पीरामल फार्मा के शेयर में यह तेजी घरेलू ब्रोकरेज जेएम फाइनैंशियल द्वारा 340 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ ‘खरीदें’ रेटिंग दिए जाने के बाद आई। मंगलवार के बंद भाव से इसमें 30.4 फीसदी तेजी का संकेत दिखता है। जेएम फाइनैंशियल के विश्लेषकों का अनुमान है कि 2028 तक सीआरडीएमओ उद्योग वित्त वर्ष 2023 के स्तर की तुलना में दोगुना हो जाएगा।