Vedanta Share Price: अरबपति अनिल अग्रवाल (Billionaire Anil Agarwal) की खनन कंपनी वेदांता (Vedanta) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 8.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से चौथे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। डिविडेंड की कुल राशि 3,324 करोड़ रुपये है। कंपनी ने 16 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है। कंपनी ने एक बयान में कहा “वेदांता लिमिटेड के निदेशक मंडल ने आज यानी सोमवार, 16 दिसंबर, 2024 को हुई अपनी बैठक में 1 रुपये प्रति इक्विटी के फेस वैल्यू पर 8.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया और मंजूरी दे दी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शेयर की राशि 3,324 करोड़ रुपये है,” बयान में कहा गया है। इससे FY25 के लिए वेदांता का कुल डिविडेंट भुगतान 16,799 करोड़ रुपये हो गया है।
वेदांता ने कहा, डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 24 दिसंबर, 2024 होगी। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाएगा।
सोमवार 16 दिसंबर को सत्र के अंत में वेदांता के शेयरों में 1.15% की गिरावट आई। लेकिन 2024 में अब तक यह लगभग दोगुना हो गया है। इससे इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.9 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
कंपनी ने सितंबर में समाप्त तिमाही में 4,352 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। इसे मेटल्स से अधिक रेवन्यू और राइट-बैक से मदद मिली। दूसरी तिमाही में शुद्ध कर्ज 56,927 करोड़ रुपये रहा। जो जून तिमाही की तुलना में 4,400 करोड़ रुपये से कम है। इसका शुद्ध कर्ज और EBITDA रेशियो 1.49x रहा।
कंपनी ने हाल ही में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (Qualified Institutions Placement (QIP) के जरिए 440 रुपये प्रति शेयर पर 8,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
अक्टूबर में, फंडिंग तक पहुंचने के कंपनी के सफल प्रयासों का हवाला देते हुए, मूडीज रेटिंग्स द्वारा वेदांता रिसोर्सेज बॉन्ड को अपग्रेड किया गया था। उस समय मूडीज ने वेदांता की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग को Caa1 से संशोधित करके B3 कर दिया था। वेदांता रिसोर्सेज द्वारा बेचे गए सीनियर अनसिक्योर्ड बांडों की रेटिंग भी अपग्रेड कर दी थी।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)