बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि शुक्रवार को एक बार फिर बाजार में बड़ा खेला हुआ। 400 अंक नीचे वाला निफ्टी 200 अंक ऊपर बंद हुआ। बाजार में volatility होना कोई गलत बात नहीं है लेकिन शुक्रवार को बिना किसी वजह से जोरदार volatility थी। शुक्रवार को सिर्फ और सिर्फ बड़े खिलाड़ियों ने खेल खेला है। सारे लॉजिकल SL काटकर बाजार घूमा है। आप अगर बड़े खिलाड़ियों की तरफ हैं तो इसका बचाव करेंगे। लेकिन अगर आप रिटेल की सोचेंगे तो कहेंगे कुछ तो गड़बड़ है।
अनुज सिंघल ने कहा कि अब आप शुक्रवार के FIIs के आंकड़े देखिए। FIIs ने कैश बाजार में `2335 Cr की खरीदारी की है।लेकिन स्टॉक फ्यूचर्स में `7,750 Cr से ज्यादा की खरीदारी की। इंट्राडे में RIL, ITC, HDFC बैंक और ICICI बैंक के चार्ट देखिए। एक बार फिर कह रहा हूं, जो हुआ गैरकानूनी नहीं था। लेकिन रिटेल के लिए मशीनों से लड़ना संभव नहीं है ।
बाजार: अब टेक्सचर क्या है?
अनुज सिंघल ने कहा कि शुक्रवार को 10 बजे और 2 बजे इस सवाल का अलग-अलग जबाव होता । इस हफ्ते भी इस सवाल का कोई सीधा जवाब शायद ना मिले। निफ्टी वापस 24,800-25,000 के कंजेशन जोन के पास है। इस जोन में पिछली बार आकर निफ्टी फंसा था। एक बार के लिए तो 24,850 वाला निफ्टी 24,250 चला गया था। शुक्रवार जैसा सत्र बाजार का संतुलन खराब करते हैं। इस बाजार में लेकिन कुछ चीजें साफ हो चुकी हैं। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि IT सबसे मजबूत सेक्टर है, हर गिरावट में खरीदारी करें। बैंक निफ्टी भी मजबूत है लेकिन volatile काफी है। FMCG अभी भी सबसे कमजोर कड़ी है। मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदार मौके हैं लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में क्वालिटी पर फोकस करना है।
निफ्टी पर रणनीति
इस बाजार में लेवल्स का मजाक बन चुका है। आप इस बाजार में लेवल बेस्ड ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। शुक्रवार का निचला स्तर था 24,180, कोई रखेगा इतना बड़ा SL?अनुज सिंघल ने आगे कहा कि 24,800-25,000 थोड़ा फंसने वाला जोन है। इंट्राडे में दोनों तरफ के मौके खोजिए। एक तरीका है पहले घंटे कुछ ना करें। बाजार 10.30 के बाद बड़ा मूव ले रहा है। जो भी ट्रेड लें, एक लॉजिकल SL जरूर लगाएं।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी में पोजीशन कम रखें और SL बड़ा लगाएं। बैंक निफ्टी अभी भी पोजीशनल लॉन्ग है। दिक्कत ये है कि SL यहां से काफी नीचे है। लॉजिकल SL करीब 52,500 का होगा। बैंक निफ्टी में जबतक क्लोजिंग 52,500 के ऊपर है, ट्रेंड ऊपर का है। गिरावट में खरीदें लेकिन पोजीशन कम रखें।
(डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।