गोल्ड में 16 दिसंबर को तेजी दिखी। इसकी वजह अमेरिका में इंटरेस्ट रेट घटने की उम्मीद है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक 18 दिसंबर को इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है। फेडरल रिजर्व 18 दिसंबर को मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करेगा। 16 दिसंबर को स्पॉट गोल्ड का भाव 0.1 फीसदी चढ़कर 2,650.86 डॉलर प्रति औंस था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 2,669 डॉलर प्रति औंस था। इधर, इंडिया में एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 0.16 फीसदी की मजबूती के साथ दोपहर में 75,658 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
गोल्ड की मांग मजबूत बने रहने की उम्मीद
IG में मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट यिप जून रोंग ने कहा कि मार्केट पहले से मानकर चल रहा है कि फेडरल रिजर्व 18 दिसंबर को इंटरेस्ट रेट में एक-चौथाई फीसदी की कमी करेगा। अब नजरें इस बात पर हैं कि क्या फेड इंटरेस्ट में क्या इससे ज्यादा कमी करेगा। हालांकि, अमेरिका में नवंबर में इनफ्लेशन में इजाफा को देखते हुए फेडरल रिजर्व सोचसमझकर फैसले लेगा। City के एनालिस्ट्स का मानना है कि जब तक इकोनॉमिक ग्रोथ में स्टैबिलिटी नहीं आ जाती है गोल्ड की मांग स्ट्रॉन्ग बनी रहेगी।
तेजी का रुख जारी रहेगा
City का मानना है कि आगे गोल्ड में तेजी दिख सकती है। उसने FY25 की चौथी तिमाही और FY26 की पहली तिमाही में गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच जाने की उम्मीद जताई है। इंडिया में स्पॉट गोल्ड में मामूली नरमी दिखी। 24 कैरेट गोल्ड का भाव 10 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 7,805.30 रुपये प्रति ग्राम था। 22 कैरेट गोल्ड का भाव 10 रुपये प्रति किलोग्राम गिरकर 7,156.30 रुपये प्रति ग्राम था।
गोल्ड के लिए सपोर्ट का लेवल
मेहता इक्विटीज में वीपी (कमोडिटीज) राहुल कलांतरी ने कहा कि हाल में गोल्ड में आए करेक्शन की वजह अमेरिका में उम्मीद से बेहतर यूएस प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) डेटा था। डॉलर इंडेक्स के बढ़कर 106.80 डॉलर पर पहुंच जाने का असर भी गोल्ड पर पड़ा। उन्होंने कहा कि गोल्ड के लिए 2,634-2,620 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट है। रेसिस्टेंस 2,664-2,680 डॉलर प्रति औंस पर है।
भाव 79,000 रुपये जा सकता है
उन्होंने बताया कि इंडिया में गोल्ड के लिए सपोर्ट 76,860-76,640 प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा है, जबकि रेसिस्टेंस 77,350-77,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। जियोपॉलिटिकल टेंशन जारी रहने का असर गोल्ड पर पड़ रहा है। Augmont की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा कि अगर डॉलर इंडेक्स का असर गोल्ड पर पड़ रहा है। अगर गोल्ड में तेजी जारी रहती है तो भाव 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। अगर कीमतें 77,100 से नीचे गिर जाती हैं तो फिर यह 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है।
आपको क्या करना चाहिए?
इनवेस्टर्स सेफ्टी के लिए गोल्ड में निवेश कर रहे हैं। अगर आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो गिरावट के मौके का इस्तेमाल खरीदारी के लिए कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डायवर्सिफिकेशन के लिए भी गोल्ड में निवेश जरूरी है। अगर पोर्टफोलियो में 5-10 गोल्ड नहीं है तो आप गोल्ड खरीद सकते हैं।