Enviro Infra Engineers Stock Price: हाल ही में लिस्ट हुई एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों में 16 दिसंबर को 10 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई दी और कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। कंपनी का बोर्ड 18 दिसंबर को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के लिए वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स गवर्नमेंट अथॉरिटी/बॉडी के लिए वॉटर और वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स और वॉटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट के डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव में लगी हुई है। पिछले सात वर्षों में कंपनी ने पूरे भारत में 28 ऐसे प्रोजेक्ट्स डेवलप किए हैं।
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का शेयर BSE पर सुबह बढ़त के साथ 305.80 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से लगभग 10 प्रतिशत के उछाल के साथ 324 रुपये के हाई तक चला गया। यह शेयर का अभी तक का रिकॉर्ड हाई है। कंपनी का मार्केट कैप 5600 करोड़ रुपये है।
90 गुना भरा था IPO
कंपनी का IPO इस साल नवंबर में आया था और लगभग 90 गुना सब्सक्राइब हुआ था। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 29 नवंबर को हुई थी। शेयर BSE पर IPO प्राइस 148 रुपये से 47.30 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 218 रुपये पर और NSE पर 48.64 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 220 रुपये पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग डे पर BSE पर शेयर का क्लोजिंग प्राइस 207 रुपये था। तब से लेकर अब तक शेयर 40 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हो चुका है। केवल एक सप्ताह में कीमत 15 प्रतिशत चढ़ी है।
वित्त वर्ष 2024 में एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का नेट प्रॉफिट बढ़कर 110.5 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 55 करोड़ रुपये से 101% अधिक है। इस अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 338.1 करोड़ रुपये से 115.6% बढ़कर 728.9 करोड़ रुपये हो गया।