Dixon Tech Joint venture : डिक्सन टेक में आज 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। DIXON क्यों है आज का हिरो ऑफ डे आइए इस पर एक नजर डालते हैं। वीवो मोबाइल के साथ ज्वाइंट वेंचर करार के बाद डिक्सन टेक के शेयरों ने सरपट दौड़ लगाई। इस शेयर में 4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इस JV में वीवो के स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनेंगे। इस ज्वाइंट वेंचर में डिक्सन की 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी। वहीं, वीवो मोबाइल की JV में 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
डिक्सन टेक पर बोकर्स भी बुलिश है। इससे भी स्टॉक को सपोर्ट मिल रहा है। NOMURA और HSBC दोनों ने डिक्सन टेक पर बॉय कॉल दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में 4 फीसदी उत्पादन बढ़ने से आय को बूस्ट मिलेगा। कंपनी की आय 1,500 करोड़ रुपए बढ़ने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2025-27 में EPS सालाना आधार पर 50 फीसदी की ग्रोथ संभव है।
डिक्सन टेक में रिटर्न
डिक्सन टेक के रिटर्न की बात करें तो 1 महीने में ये शेयर 26 फीसदी भागा है। 3 महीने में इस शेयर में 33 फीसदी और 1 साल में 200 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। आज की इसकी चाल पर नजर डालें तो 1.35 बजे के आसपास ये शेयर 842.05 रुपए यानी 4.69 फीसदी की बढ़त के साथ 18810 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज का इसका दिन का हाई 18,830 रुपए और दिन का लो 18,111 रुपए है। स्टॉक ने आज 18,830 के स्तर पर स्थित 52 वीक आई हिट किया है। इसका 52 वीक लो 5,782.85 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 958,493 शेयर और मार्केट कैप 113,204 करोड़ रुपए है
मनीकंट्रोल ने 8 अप्रैल को सबसे पहले यह जानकारी दी थी कि वीवो और डिक्सन सहित भारत के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स के बीच बातचीत चल रही है। दोनों कंपनियों के बीच यह जेवी ऐसे समय में हुआ है जब भारत में सभी प्रमुख चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की जांच बढ़ गई है। इन पर सीमा शुल्क और आयकर चोरी से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग तक के आरोप लगे हैं।
डिक्सन के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अतुल बीलाल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि उनका मानना है कि यह सहयोग डिक्शन मैन्युफैक्चरिंग उत्कृष्टता और बेहतर कार्यान्वयन क्षमताओं और भारतीय कारोबारी माहौल में वीवो के नेतृत्व को मजबूत करेगा। हम एक मजबूत,अधिक विविधतापूर्ण और फ्यूचर-प्रूफ संगठन बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं।