BlackBuck Share Price Falls: ‘ब्लैकबक’ के जरिए ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया कराने वाली जिंका लॉजिस्टिक्स (Zinka Logistics) ने लिस्टिंग के बाद पहली बार कारोबारी नतीजे पेश किए और शेयर धड़ाम हो गए। सितंबर तिमाही में घाटा बढ़ने के चलते इसके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी टूट गए। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 3.46 फीसदी की गिरावट के साथ 408.70 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 5.75 फीसदी फिसलकर 399.00 रुपये के भाव पर आ गया था।
BlackBuck के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?
ब्लैकबक ने 13 दिसंबर शुक्रवार को सितंबर तिमाही के नतीजे पेश किए जो शेयरों की लिस्टिंग के बाद पहला रिजल्ट था। सितंबर तिमाही में इसका कंसालिडेटेड घाटा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 39.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 308.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 55.9 फीसदी उछलकर 987.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक्सपेश्नल लॉस जीरो से उछलकर 320.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
IPO को कैसा रिस्पांस मिला था?
ब्लैकबक का ₹1,114.72 करोड़ का आईपीओ 13-18 नवंबर तक खुला था और ओवरऑल यह 1.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। लिस्टिंग के दिन की बात करें तो 2% से अधिक प्रीमियम पर एंट्री हुई थी लेकिन फिर यह टूट गया। पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 4 फीसदी से अधिक घाटे में थे। हालांकि इस गिरावट के बावजूद एंप्लॉयीज फायदे में थे क्योंकि उन्हें हर शेयर 25 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है। 27 नवंबर यानी लिस्टिंग के करीब 5 दिन बाद यह 248.25 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था जिससे 85 फीसदी से अधिक रिकवर होकर पिछले कारोबारी हफ्ते 13 दिसंबर 2024 को यह 460.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।