भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों में आज 16 दिसंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक BSE पर 1242.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज लगातार चौथा दिन है जब कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। इस दौरान स्टॉक में 21 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 12583 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,702.95 रुपये और 52-वीक लो 45.70 रुपये है।
क्या है तेजी की वजह
भारत ग्लोबल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए 300 करोड़ रुपये की फ्लूइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर (FCC) प्रोजेक्ट पूरी कर ली है। इसे कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी कर दिया है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने दोनों कॉर्पोरेट एक्शन के लिए रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर तय की है। कंपनी ने गुरुवार, 12 दिसंबर को आयोजित अपनी बैठक में यह निर्णय लिया।
भारत ग्लोबल डेवलपर्स अपने शेयरधारकों को 8:10 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को हर 10 मौजूदा शेयरों के बदले 8 नए शेयर मिलेंगे, जिनमें से प्रत्येक शेयर की कीमत 10 रुपये फेस वैल्यू पर होगी। इसके अलावा, 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का निर्णय भी लिया गया है। इसमें 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर को अब 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा।
Bharat Global Developers का कारोबार
भारत ग्लोबल डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्चर एक्टिविटी में शामिल है, जिसके तहत यह संपत्तियों की खरीद, बिक्री और रीसेल करती है। कंपनी बिल्डिंग, सड़कों और परिसरों का कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट भी करती है। इसके साथ ही यह एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल और कंज्यूमर गुड्स जैसे इंडस्ट्रीज के लिए प्रोडक्ट्स का सोर्स, इंपोर्ट और एक्सपोर्ट भी करती है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।