PSU Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की नवरत्न कंपनी NBCC के शेयर में सोमवार (16 दिसंबर) को अच्छी तेजी देखने को मिली। इंट्राडे में शेयर 3 फीसदी तक उछल गया। दरअसल, नवरत्न पीएसयू को करीब 490 करोड़ रुपये के दो कंस्ट्रकशन ऑर्डर मिले हैं। एनबीसीसी ने स्टॉक्स एक्सचेंज को फाइलिंग में यह जानकारी दी। कारोबार के आखिर में शेयर करीब 1.75 फीसदी की तेजी के साथ एक बार फिर 100 रुपये के पार बंद हुआ।
NBCC Order Details
सिविल कंस्ट्रक्शन की सरकारी कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसे छत्तीसगढ़ के जनजाति एवं अनुसूचित जाति विभाग से 459.60 करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला है। इसके अंतर्गत राज्य के अलग-अलग जगहों जैसेकि बस्तर, सुकमा, दांतेवाड़ा, नारायणपुर, राजनंदगांव, जैशपुर संभाग में एकलच्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों का निर्माण करना है।
कंपनी को दूसरा ऑर्डर पं. दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक विकलांग व्यक्ति संस्थान (PDUNIPPD), नई दिल्ली से मिला है। इसमें सरकारी कंपनी को आगरा रोड, जामदोली पर कम्पोजिड रिजनल सेंटर (CRC) के स्थायी भवन का निर्माण करना है।
NBCC Share Price History
एक दिन में दो-दो ऑर्डर की खबर के बाद NBCC के शेयर में अच्छी तेजी आई। इंट्राडे में शेयर ने 102 का हाई और 99.69 रुपये का लो बनाया। बीते शुक्रवार को शेयर 99.26 पर बंद हुआ था। स्टॉक में 99.99 पर कारोबार शुरू हुआ था।
NBCC के परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते एक साल में यह शेयर 85 फीसदी रिटर्न अपने शेयरधारकों को दे चुका है। जबकि एक महीने में शेयर 12 फीसदी से ज्यादा उछला है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 27,267 करोड़ रुपये रहा।