प्राइमरी मार्केट में लगातार दूसरे हफ्ते हलचल तेज रहेगी। 16 दिसंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में मेनबोर्ड सेगमेंट के 6 IPO आएंगे, जबकि SME सेक्शन के 3 पब्लिक इश्यू की एंट्री होगी। हम आपको यहां इन इश्यू के बारे में बता रहे हैं।
DAM कैपिटल एडवाइजर्स का IPO
इस इनवेस्टमेंट बैंक का पहला पब्लिक इश्यू 19 दिसंबर को लॉन्च होगा, जबकि 23 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इसके तहत प्रमोटर और इनवेस्टर्स ऑफर फॉर सेल के तहत 2.96 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे।
कॉनकोर्ड एनवायरो सिस्टम्स का IPO
वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली यह कंपनी भी अपना IPO 19 दिसंबर को लॉन्च करेगी। इस IPO में 175 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 46.40 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। यह इश्यू 23 दिसंबर को बंद हो जाएगा।
ट्रांसरेल लाइटिंग का IPO
पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर की इस कंपनी का IPO भी 19 दिसंबर को ही शेयर बाजार में लॉन्च होगा और 23 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस IPO का साइज 892 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है , जिसमें 400 करोड़ रुपये के फ्रेश जारी किए जाएंगे। साथ ही, ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर द्वारा 1.01 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी।
संथानन टेक्सटाइल्स का IPO
इस कंपनी का IPO 550 करोड़ रुपये का होगा और इसकी अवधि भी 19 से 23 दिसंबर के दौरान ही है। कंपनी ने अपने IPO का साइज घटा लिया है। ड्राफ्ट पेपर्स में कंपनी ने 800 करोड़ रुपये के इश्यू का जिक्र किया है।
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का IPO
इनवेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन और रियल एस्टेट डिवेलपर पंचशील रियल्टी के मालिकाना हक वाली इस कंपनी का IPO भी अगले हफ्ते ही आएगा। 1,600 करोड़ रुपये का यह IPO 20 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इसके तहत सिर्फ नए शेयर ही किए जाएंगे, जबकि कोई ऑफर फॉर सेल नहीं है।
ममता मशीनरी का IPO
ममता मशीनरी का 179 करोड़ का IPO 19 दिसंबर को सब्सिक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 230-243 करोड़ रुपये तय किया है।
SME सेगमेंट
इसके अलावा, SME सेगमेंट में NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO 17 दिसंबर को खुलेगा और 19 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इसके लिए प्राइस बैंड 33-35 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसी तरह, आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज का IPO 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इसके अलावा, न्यूमलयालम स्टील का IPO 19 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद हो जाएगा।