Stocks in Focus: शेयर बाजार में बीते शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अब सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 16 दिसंबर को कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों पर हालिया खबरों के चलते जबरदस्त एक्शन की उम्मीद है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत फोर्ज और बायोकॉन जैसे कई स्टॉक्स शामिल हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली। पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.07 अंक या 0.76 फीसदी चढ़ गया। वहीं, NSE का निफ्टी 90.5 अंक या 0.36 प्रतिशत के लाभ में रहा।
RIL ने ₹1628 करोड़ में नवी मुंबई IIA प्राइवेट लिमिटेड में 74% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है। शेष 26% हिस्सेदारी CIDCO (सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र) के पास बनी रहेगी। इस अधिग्रहण के साथ नवी मुंबई IIA रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी बन गई है।
EMA के CHMP (कमेटी फॉर मेडिसिनल प्रोडक्ट्स फॉर ह्यूमन यूज) ने फार्मा कंपनी की बायोसिमिलर YESINTEK को मंजूरी देने की सिफारिश की। इससे बायोकॉन के लिए यूरोप में अपने बिजनेस के विस्तार का रास्ता खुलेगा, जिसमें YESINTEK अहम मेडिकल जरूरतों को पूरा करता है।
अरबिंदो फार्मा की सब्सिडियरी कंपनी CuraTeQ Biologics को न्यूट्रोपेनिया के इलाज और पेरिफेरल प्रोजेनिटर सेल्स (PBPCs) को मोबिलाइज करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अपनी बायोसिमिलर Zefylti के लिए EMA से सकारात्मक राय मिली।
भारत फोर्ज की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स ने €2.5 मिलियन में एजलैब एस.पी.ए. में 25% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है। यह निवेश भारत फोर्ज के हाई-टेक डिफेंस और एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग में अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के रणनीतिक फोकस के अनुरूप है।
ल्यूपिन लिमिटेड ने Boehringer Ingelheim से तीन एंटी-डायबिटीज ट्रेडमार्क- GIBTULIO, GIBTULIO MET और AJADUO- के अधिग्रहण की घोषणा की है। यह कदम भारत में ल्यूपिन के डायबिटीज केयर पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मदद करेगा। कंपनी को उम्मीद है कि मार्च 2024 तक इन ट्रेडमार्क के पूरे अधिकार हासिल हो जाएंगे।
एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए ₹400 करोड़ तक जुटाने की योजना की घोषणा की है। कंपनी इस पूंजी का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं की फंडिंग और अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए करेगी। शेयरधारक 15 जनवरी 2024 को तय ईजीएम के दौरान प्रस्ताव पर मतदान करेंगे।
कंपनी ने एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से ₹1007 करोड़ की मेट्रो रेल परियोजना के लिए एक अहम कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।
कंपनी को चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम (TCAS) की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग के लिए ₹1522.4 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट में 2200 लोकोमोटिव शामिल हैं और इसे खरीद आदेश के 12 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है।
नवरत्न कंपनी को इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण के लिए विदेश मंत्रालय से प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन सर्विस का ऑर्डर मिला है। ₹297.67 करोड़ की यह परियोजना 59 महीनों में पूरी होगी, जिससे भारत के बॉर्डर इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी।
कंपनी ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL) इनवेस्टर फोरम द्वारा प्रस्तावित ₹1950 करोड़ के वन-टाइम सेटलमेंट को मंजूरी दे दी है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।