पेपर और पैकेजिंग बोर्ड कंपनी जेके पेपर लिमिटेड (JK Paper Limited) अपनी 3 सहायक कंपनियों का अपने में मर्जर करने जा रही है। जेके पेपर के बोर्ड ने शुक्रवार, 13 दिसंबर को एक कंपोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दी। जेके पेपर ने एक बयान में कहा कि कंपनी के बोर्ड ने अपनी मीटिंग में होराइजन पैक्स प्राइवेट लिमिटेड, सिक्यूरिपैक्स पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, JKPL यूटिलिटी पैकेजिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के जेके पेपर में मर्जर के लिए कंपोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दी।
होराइजन पैक्स, सिक्यूरिपैक्स पैकेजिंग और JKPL यूटिलिटी पैकेजिंग सॉल्यूशंस, जेके पेपर और एनवायरो टेक वेंचर्स लिमिटेड के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनियां हैं। मर्जर का मकसद एक कंसोलिडेटेड पेपर और पैकेजिंग कंपनी क्रिएट करना है। इसके अलावा, स्कीम के अनुसार सिरपुर पेपर मिल्स लिमिटेड, जेके पेपर की डायरेक्ट सब्सिडियरी बन जाएगी।
अभी जरूरी मंजूरियां लिया जाना बाकी
इस मर्जर पर अभी स्टॉक एक्सचेंजेस, सेबी, नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT), अन्य वैधानिक और रेगुलेटरी अथॉरिटीज, शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स से मंजूरियां लिया जाना बाकी है। रेगुलेटरी अप्रूवल्स मिलने के बाद यह लेनदेन 12 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।
राधेशम वेलपैक को खरीद रही है जेके पेपर
जेके पेपर के बोर्ड ने राधेशम वेलपैक प्राइवेट लिमिटेड (RWPL) में बहुमत हिस्सेदारी की खरीद को भी मंजूरी दी है। जेके पेपर ने शेयर परचेज एंड शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट किया है। इसके तहत RWPL के 60% शेयरों की खरीद अभी की जाएगी और बाकी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी को दो साल की अवधि के अंदर खरीदा जाएगा।