Markets

Market Outlook: लगातार चौथे सप्ताह वीकली आधार पर बढ़त पर बंद हुआ बाजार, आईटी, टेलीकॉम, रियल्टी शेयरों में रही तेजी

t

Market Outlook:  मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और फेड पॉलिसी के आउटकम से पहले भारतीय सूचकांक 13 दिसंबर को लगातार चौथे सप्ताह वीकली आधार पर बढ़त लेकर बंद हुआ। एफआईआई की खरीदारी, बेहतर CPI और IIP आंकड़ों ने भी बाजार को वीकली गिरावट को कम करने में मदद की। जिसके चलते 13 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 623.07 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 82,133.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 90.5 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 24,768.30 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 0.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Delhivery, Clean Science & Technology, CRISIL, Max Healthcare Institute, Nippon Life India Asset Management, Muthoot Finance मिडकैप इंडेक्स के टॉप गेनर रहें। वहीं दूसरी तरफ Emami, Zee Entertainment Enterprises, Biocon, Go Digit General Insurance, UCO Bank, Sun TV Network, Sona BLW Precision Forgings, Kansai Nerolac Paints, Castrol India टॉप लूजर रहें।

बीते हफ्ते लॉर्जकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ । LTIMindtree, Jindal Steel & Power, Bharti Airtel, Bajaj Finance, Bajaj Holdings & Investment, Wipro, HDFC Asset Management Company लॉर्जकैप के गेनर रहें। वहीं Godrej Consumer Products, Life Insurance Corporation of India, Zomato, Tata Consumer Products, IDBI Bank, Divis Laboratories, Indus Towers, Avenue Supermarts टॉप लूजर रहें।

बीते हफ्ते स्मॉलकैप इंडेक्स में हल्की गिरावट लेकर बंद हुआ। Centum Electronics, Sunflag Iron and Steel Company, Gokaldas Exports, Greaves Cotton, Kitex Garments, Gujarat Industries Power, Indo Count Industries, Varroc Engineering, Vidhi Specialty Food Ingredients, Cantabil Retail India, Permanent Magnets में 14-36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि Abans Holdings, EKI Energy Services, Neuland Laboratories, Sapphire Foods India, Jana Small Finance Bank, Gopal Snacks में 10-14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीएसई आईटी इंडेक्स 2.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स 1.7 फीसदी, बीएसई रियल्टी इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ बीएसई एनर्जी और एफएमसीजी इंडेक्स 1.5 फीसदी लुढ़का और बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी टूटा।

मार्केट वैल्यू के लिहाज से देखें तो Bharti Airtel के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली । उसके बाद Infosys, Bajaj Finance, HCL Technologies का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Reliance Industries, Hindustan Unilever, NTPC के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली।

बीते हफ्ते एफआईआई ने भारतीय बाजारों से 226.70 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि डीआईआ ने 2880.02 करोड़ रुपये की खरीदारी की। दिसंबर में अब तक एफआईआई 11,706.89 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने 4,672.49 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

13 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में डॉलर के मुकाबले रुपये ने रिकॉर्ड लो हिट किया और 84.86 के स्तर पर पहुंचा। हालांकि, घरेलू मुद्रा में गिरावट जारी रही और 13 दिसंबर को यह 10 पैसे गिरकर 84.79 पर बंद हुआ जबकि 6 दिसंबर को यह 84.69 पर बंद हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,768.30  0.89%  
NIFTY BANK 
₹ 53,583.80  0.69%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 82,133.12  1.04%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,272.85  0.79%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,871.75  0.67%  
CIPLA LTD 
₹ 1,447.30  0.13%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 790.30  0.50%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 861.55  0.92%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,182.80  0.80%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,681.75  4.42%  
WIPRO LTD 
₹ 309.95  0.27%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,344.90  1.18%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 148.95  1.21%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 662.10  0.99%