Infosys Share: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड 16 जनवरी को FY25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेगी। कंपनी ने 13 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय नतीजों की समीक्षा और अप्रुवल के लिए 15 और 16 जनवरी 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक तय की है। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.66 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1999.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 8.30 लाख करोड़ रुपये है।
Infosys ने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी जानकारी
Infosys ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, “आपको सूचित किया जाता है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुधवार और गुरुवार, 15 और 16 जनवरी 2025 को होगी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के लिए इंडियन अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स (INDAS) के अनुसार कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के ऑडिट किए गए कंसोलिडेटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।”
Infosys के दूसरी तिमाही के नतीजे
इंफोसिस ने दूसरी तिमाही के अपने नेट प्रॉफिट में करीब 5% की बढ़ोतरी दर्ज की और मांग में ब्रॉड बेस्ड रिकवरी (खास तौर पर अपने प्रमुख फाइनेंशियल इंडस्ट्री क्लाइंट्स से) के आधार पर वर्ष के लिए रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाया।
कंपनी का नेट प्रॉफिट 4.7 फीसदी बढ़कर ₹6506 करोड़ हो गया है, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह ₹6,212 करोड़ था। तिमाही आधार पर, शुद्ध मुनाफे में 2.2% की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी का रेवेन्यू 4.2% बढ़कर ₹40986 करोड़ हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹38994 करोड़ था।
कंपनी ने लगातार दूसरी तिमाही में पूरे वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस में वृद्धि की है। अब उसे अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के लिए 3.75% से 4.5% के बीच कॉस्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है, जो इसके पहले के 3% से 4% के गाइडेंस से अधिक है। इंफोसिस के CEO और MD सलिल पारेख ने इसे ग्रोथ गाइडेंस में “बहुत बड़ी बढ़ोतरी” बताया। यह बदलाव मेगा डील्स में हुई बढ़ोतरी के बाद किया गया है।
इंफोसिस ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2025 में 15000-20000 फ्रेशर्स को नौकरी पर रखने की दिशा में आगे बढ़ रही है और उनमें से कई को तो पहली छमाही में ही हायर कर लिया गया है। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि वह उन सभी फ्रेशर्स को हायर करेगी, जिनके लिए उसने पहले प्रतिबद्धता जताई थी।