Vishal Mega Mart IPO: सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 13 दिसंबर को तीसरे और आखिरी दिन अब तक 4 गुना भर चुका है। आखिरी दिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने IPO में अच्छा इंट्रेस्ट दिखाया और उनके लिए रिजर्व हिस्सा दोपहर 1 बजे तक 5 गुना सब्सक्राइब हुआ। हालांकि बिड्स में नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स अभी भी लीड बनाए हुए हैं और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 8.24 गुना भरा है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा लगभग 2 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 74-78 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 190 शेयर है। IPO में केवल 102.56 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है। नए शेयर जारी नहीं किए जा रहे हैं। इसका मतलब है कि IPO से हासिल कमाई शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 18 दिसंबर को होगी।
ग्रे मार्केट से क्या संकेत
ग्रे मार्केट में विशाल मेगा मार्ट के शेयर के लिए प्रीमियम और घट गया है। investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 78 रुपये से 14 रुपये या 17.95% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस बेसिस पर शेयर 92 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
Vishal Mega Mart का वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.41% बढ़कर 8,945.13 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 7,618.89 करोड़ रुपये था। इस बीच शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 43.78% बढ़कर 461.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 321.27 करोड़ रुपये था।
इस इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया, JP मॉर्गन इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।