Markets

Stocks To Watch: Zomato-HUL समेत इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल, चेक करें वजह और बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटेजी

Stocks To Watch: यूरोपियन सेंट्रल बैंक के इस साल चौथी बार ब्याज दरें कम करने और भारत में अक्टूबर में तीन महीने में सबसे तेज स्पीड 3.5 फीसदी की रफ्तार से औद्योगिक उत्पादन बढ़ने के बावजूद गिफ्ट निफ्टी से निगेटिव संकेत मिल रहे हैं। घरेलू मार्केट में आज भी बिकवाली का माहौल दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 236.18 प्वाइंट्स यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 81,289.96 और निफ्टी 0.38% यानी 93.10 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24,548.70 पर बंद हुआ था। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो सितंबर तिमाही के नतीजे के साथ-साथ कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

आज आने वाले रिजल्ट्स

ब्लैकबक ऐप की पैरेंट कंपनी जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस, एरोस इंटरनेशनल मीडिया, रेनबो डेनिम, और सिएल फाइनेंशियल सर्विसेज सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।

Stocks To Watch: इन शेयरों में रहेगी हलचल

Hindustan Aeronautics Limited (HAL)

रक्षा मंत्रालय ने एचयूएल के साथ 12 Su-30MKI विमान और इससे जुड़े इक्विपमेंट्स की खरीदारी के लिए 13,500 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया है। ये विमान HAL के नासिक डिवीजन में बनाए जाएंगे।

अशोक लेलैंड को तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्टेशन कॉरपोरेशन से 1,475 BSVI डीजल फ्यूल टाइप पैसेंजर बस चेसिस की सप्लाई के लिए 345.58 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा इसकी एक सब्सिडियरी अशोक लेलैंड रुस को अपनी मर्जी से लिक्विडेट यानी बंद कर दिया गया है।

गोदरेज इंडस्ट्रीज ने क्लीन मैक्स एंविरो एनर्जी सॉल्यूशंस की सब्सिडियरी क्लीन मैक्स केज में 26% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है।

जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स को सालाना 10.7.7 करोड़ रुपये में कर्नाटका में एक ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिला है।

बाजेल प्रोजेक्ट्स को टॉरेंट पावर की प्रोजेक्ट एसपीवी कंपनी सोलापुर ट्रांसमिशन से 400/220KV सोलापुर सबस्टेशन के सेटअप के EPC वर्क के लिए कपड़े और सर्विसेज की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

आरबीआई ने 11 दिसंबर से 3 वर्षों की अवधि के लिए मनीष जैन को यस बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी है।

जोमैटो को महाराष्ट्र के ठाणे कमिश्नरेट के ज्वाइंट कमिश्नर से 29 अक्टूबर 2019 से 31 मार्च 2022 तक के लिए 401.7 करोड़ रुपये की जीएसटी और 401.7 करोड़ रुपये के पेनाल्टी का आदेश मिला है।

क्रिसिल के बोर्ड ने ऑनलाइन पीएसबी लोन में 4.08% हिस्सेदारी के लिए 33.25 करोड़ रुपये का निवेश करने को मंजूरी दी है।

एनएसीएल इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने 13 दिसंबर से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में अनिश टी मैथ्यू की नियुक्ति की है।

एनएचपीसी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 6,900 करोड़ रुपये तक लोन जुटाने के लिए कंपनी की संशोधित उधारी योजना को मंजूरी दी है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2025 के लिए एक या एक से अधिक किश्तों में 2,600 करोड़ रुपये तक के नॉन-कंवर्टिबल एई-सीरीज बॉन्ड जारी करने को भी मंजूरी दी है।

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी ग्रीनप्लाई स्पेशलिटी पैनल्स के MDF प्लांट में मशीनरी में खराबी के चलते 11 दिसंबर से मैनुफैक्चरिंग का काम बंद हो गया। अब इसके कुछ दिनों में ही चालू होने की उम्मीद है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है और कहा कि रत्नागिरि के थर्मल प्लांट में कोई गैस स्टोरेज फैसिलिटी ही नहीं है। इससे पहले रिपोर्ट्स में आग लगने की वजह गैस लीक को बताया गया था।

लीज बेसिस पर एचएचएआई की एसपीवी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के हैदराबाद-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे पर खम्मम-देवरपल्ली सेक्शन में नए रास्ते पर सुविधाओं के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए नेस्को ने सबसे बड़ी बोली लगाई है। चौथे साल से 4 साइट्स से सालाना 300 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आने का अनुमान है

आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस ने एक अहम डिजिटल आईडेंटिटीफिकेशन प्रोवाइडर वेबआईडी ग्रुप के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इसके जरिए ऑनलाइन पहचान प्रक्रिया को बेहतर किया जाएगा और फर्जीवाड़े पर लगाम कसी जाएगी।

लागत में बढ़ोतरी के चलते टाटा मोटर्स ने जनवरी से ट्रक और बस की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

जेके टायर इंडस्ट्रीज को मध्य प्रदेश में प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने के लिए 3 करोड़ यूरो का लोन मिला है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग नाइन ने पूर्ण मालिकाना हक वाली तीन सब्सिडियरीज- अदाणी ग्रीन एनर्जी सिक्स्टी फाइव, अदाणी ग्रीन एनर्जी सिक्स्टी सिक्स, और अदाणी ग्रीन एनर्जी सिक्स्टी सेवन बनाई है

टोलिंस टायर्स के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रवि शर्मा ने इस्तीफा दे दिया जो 12 दिसंबर से प्रभावी है।

पेनार इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने जेटवर्क मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के साथ ज्वाइंट वेंचर की मंजूरी दी है। यह ज्वाइंट वेंचर सोलर मॉड्यूल और सेल्स को बनाकर बेचेगी।

डिजिकोर स्टूडियोज ने देश का पहला एआई वाला म्यूजिक जेनेरेशन प्लेटफॉर्म

iMadeASong.com लॉन्च किया है।

धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स के बोर्ड ने 12 दिसंबर से कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (फंक्शनल हेड – केन) के रूप में मोहम्मद रिजवान खान की नियुक्ति की है।

वीफिन सॉल्यूशंस ने अपनी सब्सिडियरी Estorifi Solutions के जरिए 20 लाख डॉलर में Walnut AI Pte में 50% हिस्सेदारी खरीदी है।

बल्क डील्स

ईकैप इक्विटीज ने नुवामा वेल्थ में 6,854.15 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 3.4% हिस्सेदारी बेची, और एडेल फाइनेंस कंपनी ने 6,941.3 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 3.74% हिस्सेदारी बेच दी। कुल 1,759.4 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई। वहीं दूसरी तरफ कोटक इमर्जिंग इक्विटी स्कीम ने 185.78 करोड़ रुपये में 6,851 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर कंपनी में 0.76% हिस्सेदारी खरीदी।

प्रमोटरों द्वारम अनिता रेड्डी और उषा रेड्डी चिगरापल्ली ने 247.14 करोड़ रुपये में अपनी व्यक्तिगत हिस्सेदारी 4.86% बेच दी।

स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक ने न्यूलैंड में 756.6 करोड़ रुपये में औसतन 15,618.16 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3.77% हिस्सेदारी बेची है।

प्रमोटर अक्षय शरद पिटी ने 28.83 करोड़ रुपये में 1,410.01 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर पिट्टी इंजीनियरिंग में 0.54% हिस्सेदारी बेची है।

कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने 11.46 करोड़ रुपये में 254.79 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर कैंटाबिल रिटेल में 0.53% हिस्सेदारी खरीदी, जिसकी कुल कीमत 11.46 करोड़ रुपये है।

डिविडेंड, राइट्स और स्प्लिट की एक्स-डेट

आज सीनिक एक्सपोर्ट्स एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। इसके अलावा आस्तमंगलम फाइनेंस के राइट इश्यू और एग्जारो टाइल्स के स्प्लिट की एक्स-डेट है।

नेशनल एलुमिनियम कंपनी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, पीवीआर आईनॉक्स और आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,768.30  0.89%  
NIFTY BANK 
₹ 53,583.80  0.69%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 82,133.12  1.04%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,272.85  0.79%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,871.75  0.67%  
CIPLA LTD 
₹ 1,447.30  0.13%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 790.30  0.50%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 861.55  0.92%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,182.80  0.80%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,681.75  4.42%  
WIPRO LTD 
₹ 309.95  0.27%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,344.90  1.18%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 148.95  1.21%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 662.10  0.99%