सोने में 13 दिसंबर को तेजी रही। स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी चढ़कर 2,688.29 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 2,711.30 डॉलर प्रति औंस था। यह हफ्ता गोल्ड के लिए पॉजिटिव है। सोन में इस हफ्ते 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। सोने में दिलचस्पी बढ़ी है। खासकर चीन ने गोल्ड खरीदना शुरू कर दिया है। इसका असर गोल्ड की कीमतों पर पड़ा है। चीन गोल्ड का सबसे बड़ा कंज्यूमर है। इस बीच, इनवेस्टर्स की नजरें अमेरिकी में फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी पर लगी हैं।
गोल्ड पर पड़ेगा फेड के फैसले का असर
अमेरिकी केंद्रीय बैंक 17-18 दिसंबर की मीटिंग में इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है। CME के फेडवॉच टूल के मुताबिक, इंटरेस्ट रेट में एक-चौथाई फीसदी की 96.4 फीसदी उम्मीद है। एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) इंटरेस्ट रेट में कमी करता है तो थोड़े समय के लिए गोल्ड (Gold) पर इसका असर दिख सकता है। लंबी अवधि में गोल्ड का आउटलुक स्ट्रॉन्ग दिख रहा है
निवेशकों को सावधान रहने की सलाह
City Index में सीनियर एनालिस्ट मैट सिंपसन ने कहा, “गोल्ड में तेजी देखने को मिली है। लेकिन अचानक सोने की चाल बदलने के बाद गोल्ड ट्रेडर्स को सावधान रहने की जरूरत है।” गोल्ड में तेजी में अमेरिका में इनफ्लेशन के डेटा का भी हाथ है। नवंबर के कंज्यूमर प्राइसेज में उछाल देखने को मिला है। इससे फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट घटाने की उम्मीद बढ़ी है। उधर, यूरोपीय सेंट्रल बैंक और स्विस नेशनल बैंक ने भी इंटरेस्ट रेट्स में कमी की है। इससे गोल्ड को सपोर्ट मिला है।
इंडिया में गोल्ड में नरमी
इंडिया में गोल्ड की कीमतों में थोड़ी नरमी देखने को मिली। 22 कैरेट गोल्ड का भाव 550 रुपये गिरकर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। 24 कैरेट गोल्ड का भाव गिरावट के साथ 7,887 रुपये प्रति ग्राम रहा। रिटेल इनफ्लेशन के डेटा आने का असर गोल्ड की कीमतों पर पड़ा। रिटेल इनफ्लेशन नवंबर में 5.48 फीसदी रहा, जबकि इसके 5.50 फीसदी रहने का अनुमान था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व के फैसले का असर गोल्ड पर पड़ सकता है
शॉर्ट टर्म में कीमतें सीमित दायरे में रह सकती हैं
अगर फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट घटाता है तो सोने में तेजी जारी रह सकती है। खासकर तब जब जियोपॉलिटिकल रिस्क बना हुआ है। एलकेपी सिक्योरिटीज में वीपी (रिसर्च) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स में गोल्ड में रेस्टिस्टेंस 79,500-79,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा है। सपोर्ट का लेवल 78,000-78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है। शॉर्ट टर्म में गोल्ड की कीमतें सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।