Markets

Gainers & Losers: आज 13 दिसंबर को इन 9 शेयरों में रही जोरदार हलचल, इंट्राडे में बनाया तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: शेयर मार्केट में आज 13 दिसंबर को जोरदार उतार-चढ़ाव रहा। वैश्विक मार्केट से मिले-जुले माहौल में एक बार सेंसेक्स 1200 पॉइंट से अधिक टूटकर 1207.14 के लो तक चला गया। निफ्टी भी 367.9 पॉइंट टूटकर 24200 के नीचे आ गया था। सबसे अधिक दबाव मेटल और पीएसयू बैंकों ने बनाया जिनके निफ्टी इंडेक्स 2-2 फीसदी से अधिक फिसल गए थे। हालांकि फिर एफएमसीजी और ऑटो स्टॉक्स के दम पर मार्केट ने शानदार वापसी की। उठा-पटक के साथ दिन के आखिरी में सेंसेक्स 843.16 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 82,133.12 पर और निफ्टी 219.60 पॉइंट्स के उछाल के साथ 24768.30 पर बंद हुआ है। आइए जानते हैं कि आज कारोबार के दौरान किन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

Indian Oil । मौजूदा भाव: ₹144.20

जेफरीज ने रेटिंग और टारगेट प्राइस अपग्रेड किया तो इंडियन ऑयल के शेयर इंट्रा-डे में 2.50 फीसदी उछलकर 145.05 रुपये पर पहुंच गए। जेफरीज ने इसकी रेटिंग को होल्ड से अपग्रेड कर बाय और टारगेट प्राइस भी 165 रुपये से बढ़ाकर 185 रुपये कर दिया है।

Bajel Projects । मौजूदा भाव: ₹294.05

बजाज ग्रुप की कंपनी बजेल प्रोजेक्ट्स को सोलापुर ट्रांसमिशन लिमिटेड से महाराष्ट्र में नए 400/220KV सोलापुर सबस्टेशन को लेकर EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) वर्क के लिए सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट मिला तो शेयर में 20 प्रतिशत उछाल के साथ 294.05 रुपये पर अपर सर्किट लग गया।

Crisil । मौजूदा भाव: ₹5824.50

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने डिजिटल क्रेडिट इंफ्रा कंपनी ऑनलाइन पीसीबी लोन्स में 4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी तो इस खुलासे पर शेयर इंट्रा-डे में लगभग 7 फीसदी उछलकर 5899.60 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।

HAL । मौजूदा भाव: ₹4667.25

रक्षा मंत्रालय ने एचयूएल के साथ 12 Su-30MKI विमान और इससे जुड़े इक्विपमेंट्स की खरीदारी के लिए 13,500 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.3 फीसदी उछलकर 4770 रुपये पर पहुंच गए। ये विमान HAL के नासिक डिवीजन में बनाए जाएंगे।

आईटी स्टॉक्स की तेजी आज भी जारी रही और ये 0.64 फीसदी तक उछल गए। इंफोसिस ने पहली बार 2 हजार रुपये का लेवल पार किया और बाद में 1999.85 रुपये पर बंद हुआ। एचसीएल और एलटीआईमाइंडट्री भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इनमें तेजी इस उम्मीद पर आ रही है कि अमेरिकी फेड ब्याज दरों में कटौती करेगा और इस कटौती से भारतीय आईटी कंपनियों को काफी फायदा मिलेगा क्योंकि इनके रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा अमेरिकी मार्केट से आता है।

इन शेयरों में आई तेज गिरावट

हाई लेवल की मीटिंग में चीन ने आर्थिक सुधार को लेकर राहत से जुड़ा वादा किया है लेकिन इससे जुड़ी अधिक डिटेल्स नहीं दी। इसके चलते सेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हिंद कॉपर और एनएमडीसी जैसी दिग्गज मेटल कंपनियों के शेयर 6 फीसदी तक टूट गए।

Tolins Tyres । मौजूदा भाव: ₹218.95

टोलिंस टायर्स के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रवि शर्मा के इस्तीफे पर इसके शेयर इंट्रा-डे में आज 6.4फीसदी फिसलकर 214.60 रुपये के भाव तक आ गए।

Waaree Energies | मौजूदा भाव: ₹3216.80

शेयरों में सात दिन से जारी तेजी का सिलसिला टूट गया और दिन में यह 4 फीसदी तक टूटकर 3161.65 रुपये के लो तक चला गया।

Ashok Leyland । मौजूदा भाव: ₹232

अशोक लीलैंड अपने व्हीकल्स के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही है। यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से लागू होगी। शेयर ने दिन में लगभग 2 फीसदी की गिरावट देखी और 225.75 रुपये के लो तक गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,768.30  0.89%  
NIFTY BANK 
₹ 53,583.80  0.69%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 82,133.12  1.04%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,272.85  0.79%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,871.75  0.67%  
CIPLA LTD 
₹ 1,447.30  0.13%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 790.30  0.50%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 861.55  0.92%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,182.80  0.80%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,681.75  4.42%  
WIPRO LTD 
₹ 309.95  0.27%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,344.90  1.18%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 148.95  1.21%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 662.10  0.99%