बीते कुछ महीनों में एफएमसीजी प्रोडक्ट्स की डिमांड ग्रामीण इलाकों में अच्छी रही है। इससे इमामी को काफी फायदा होगा। इसकी वजह यह है कि इमामी की कुल सेल्स में ग्रामीण इलाकों की करीब 50 फीसदी हिस्सेदारी है। इमामी ग्रामीण इलाकों में डिमांड में रिकवरी का पूरा उठाने की कोशिश कर रही है। कंपनी के मैनेजमेंट ने FY25 में रेवेन्यू में हाई-सिंगल डिजिट ग्रोथ और अर्निंग्स में डबल डिजिट ग्रोथ का गाइडेंस दिया है, जो उत्साहजनक है। कंपनी ने अर्बन और रूरल ग्रोथ पर फोकस के मामले में संतुलन बनाए रखा है।
अच्छे प्रोडक्ट मिक्स का फायदा
Emami को प्रोडक्ट मिक्स और अधिग्रहण का फायदा मिला है। इससे कंपनी वॉल्यूम में अच्छी ग्रोथ हासिल करने में सफल रही है। आने वाले महीनों में भी ग्रोथ अच्छी रहने की उम्मीद है। इसकी कई वजहें हैं। ग्रामीण इलाकों में कंपनी की अच्छी पैठ है। डिस्ट्रिब्यूशन मिक्स अच्छा है और प्रीमियम ब्रांड्स में कंपनी ने काफी ज्यादा निवेश किया है। इससे ग्रोथ के साथ मार्जिन भी अच्छा रहने की उम्मीद है। कंपनी अपने विंटर पोर्टफोलियो को रिलॉन्च कर रही है। साथ ही पैकेजिंग को भी बेहतर बना रही है।
मुख्य ब्रांड्स पर फोकस जारी
बोरोप्लस रेंज और पेन मैनेजमेंट रेंज में ब्रांड इनवेस्टमेंट जारी रहेगा। इसकी वजह यह है कि इमामी की कुल सेल्स में इन दोनों की अच्छी हिस्सेदारी है। कंपनी का हेल्थकेयर और नवरत्न रेंज पर भी फोकस बना हुआ है। इससे FY25 की दूसरी छमाही में ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। कंपनी को नए प्रोडक्ट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म से भी सपोर्ट मिलेगा। मुख्य पोर्टफोलियो में इमामी की स्थिति काफी मजबूत है। इससे मार्केट में प्रतिस्पर्धा का सामना करने में इससे मदद मिलेगी।
इंटरनेशनल बिजनेस का अच्छा प्रदर्शन
Emami ने मिडिल ईस्ट/नॉर्थ अफ्रीका रीजन में बेहतर प्रदर्शन के लिए कुछ स्ट्रेटेजी अपनाई है, जिसका फायदा मिला है। कंपनी के रेवेन्यू में इंटरनेशनल बिजनेस की हिस्सेदारी बढ़ रही है। यह रेवेन्यू में ग्रोथ के लिहाज से पॉजिटिव है। कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस की ग्रोथ डबल-डिजिट में रही है। इस ट्रेंड के आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। सिर्फ बांग्लादेश को लेकर मुश्किल दिख रही है, जिसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में 5 फीसदी हिस्सेदारी है
क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
वैल्यूएशन की बात की जाए तो इमामी के स्टॉक में FY26 की अनुमानित अर्निंग्स के 27 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह 10 साल के औसत पी/ई के मुकाबले कम है। कंपनी को विंटर सीजन का फायदा मिलेगा। साथ ही कंपनी ने दूसरी तिमाही में जो नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए है, उसका पॉजिटिव असर भी रेवेन्यू पर पड़ेगा। इससे शॉर्ट टर्म में स्टॉक की रिरेटिंग हो सकती है। 2024 में इमारी के शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा है। इस साल अब तक इसका रिटर्न सिर्फ 3.75 फीसदी है। यह स्टॉक मार्केट के रिटर्न से कम है। सितंबर से इस स्टॉक में गिरावट जारी है। इससे इसकी वैल्यूएशन घटी है।