स्टॉक मार्केट में 13 दिसंबर को गजब का उतारचढ़ाव देखने को मिला। मार्केट कमजोरी के साथ खुले। फिर यह कमजोरी बढ़ती चली गई। सेंसेक्स करीब 12 बजे 1200 प्वाइंट्स तक गिर गया था। फिर, मार्केट में शानदार रिकवरी देखने को मिली। 12.24 बजे सेंसेक्स 253 प्वाइंट्स यानी 0.31 फीसदी चढ़कर 81,543 रुपये पर था। निफ्टी 58 प्वाइंट्स यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 24,607 पर था। उसके बाद फिर से दोनों सूचकांक लाल निशान में आ गए।
टेक्निकल एनालिस्ट्स मानस जायसवाल, मितेश ठक्कर और सुदीप शाह का मानना है कि उतारचढ़ाव वाले इस मार्केट में 13 दिसंबर को कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है।
मानसजायसवाल डॉट कॉम के मानस जायसवाल ने LIC Housing Finance के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। उन्होंने इस स्टॉक के लिए 590 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। स्टॉपलॉस 621 रुपये पर लगाना होगा। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 13 दिसंबर को 12:30 बजे 2.21 फीसदी गिरकर 618.30 रुपये पर चल रहा था।
मानस जायसवाल ने यूपीएल के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। उन्होने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 522 रुपये बताया है। स्टॉपलॉस 541 रुपये पर लगाना होगा। UPL के शेयरो में 13 दिसंबर को गिरावट देखने को मिली। यह 12:30 बजे 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 538.60 रुपये पर चल रहा था।
अर्निंगवेव्सडॉटकॉम के मितेश ठक्कर ने NMDC के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 248-250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। स्टॉपलॉस 234 रुपये पर लगाना होगा। एनएमडीसी के शेयरों में 13 दिसंबहर को गिरावट दिखी। यह 3.60 फीसदी की गिरावट के साथ 232 रुपये पर चल रहा था।
मितेश ठक्कर ने Tata Communications के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,910 रुपये होगा। स्टॉपलॉस 1,809 रुपये पर लगाना होगा। 13 दिसंबर को इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। यह 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 1,818 रुपये पर चल रहा था।
एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने HDFC AMC के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इस स्टॉक के लिए 4,630-4,670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। 4,480 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। 13 दिसंबर को एचडीएफसी एएमसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। यह 1.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 4,475 रुपये पर चल रहा था।