Uncategorized

Multibagger Railway PSU को मिला एक और बड़ा प्रोजेक्ट, Stock ने 5 साल में करीब 20 गुना दिया रिटर्न

 

Multibagger Railway PSU: रेलवे सेक्टर की जानी-मानी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी RVNL (Rail Vikas Nigam Ltd) को लेकर गुरुवार को अच्छी खबर आई है. कंपनी को एक और ऑर्डर मिला है. आज इस स्टॉक में थोड़ी नरमी रही. लेकिन बाजार बंद होने से पहले कंपनी ने खबर दी कि उसे दक्षिण रेलवे से एक प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है.

RVNL को मिला नया ऑर्डर

RVNL ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे दक्षिण रेलवे से प्रोजेक्ट के लिए एक्सेप्टेंस लेटर जारी हुआ है, जिसमें 111 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट के लिए एक्सेप्टेंस लेटर दिया गया है. कंपनी इस ऑर्डर को 18 महीने में पूरा करेगी. कंपनी ने फाइलिंग में कहा, “यह सूचित किया जाता है कि रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को सदर्न रेलवे से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत, चेन्नई डिवीजन के MAS-GDR और MSB-TBM ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सेक्शन्स में MSDAC (Multi Section Digital Axle Counter) को मौजूदा DCTC के साथ इंस्टॉल किया जाएगा. साथ ही, इन सेक्शन्स में बची हुई AFTC (Audio Frequency Track Circuits) को भी बदला जाएगा. यह काम रेलवे की सिग्नलिंग सिस्टम को और अधिक सुरक्षित और कुशल बनाने के लिए किया जा रहा है.”

RVNL Stock Price गुरुवार को 0.58% गिरकर 471 रुपये के भाव पर बंद हुआ है, आज का इसका इंट्राडे लो 466 और इंट्राडे हाई 479 का है. स्टॉक ने 15 जुलाई, 2024 को 647 का अपना 52 वीक हाई बनाया था. वहीं, 21 दिसंबर, 2023 को 165 रुपये का भाव इसका 52 वीक लो है. कंपनी का मार्केट कैप 98,298 करोड़ रुपये है.

बता दें कि पिछले कुछ वक्त RVNL ने ढेरों प्रोजेक्ट बटोरे हैं. बिडिंग प्रोसेस में इनकी 20% से ज्यादा की सक्सेस रेट है. कंपनी का फ्यूचर गाइडेंस मजबूत दिख रहा है. कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक 80,000 करोड़ के ऊपर है. मैनेजमेंट ने इस साल 20,000 to 25,000 करोड़ के आर्डर इनफ्लो का लक्ष्य रखा है.

RVNL Share Price History

RVNL रेलवे सेक्टर के कुछ फेवरेट स्टॉक्स में से एक है. ये अपने प्रदर्शन के चलते चर्चा में भी रहता है. रेलवे सेक्टर के इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 6 महीनों में करीब 21% की तेजी देखी है. वहीं, इस साल इसमें अभी तक 160% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. पिछले 5 सालों में शेयर 1924% की तेजी आ चुकी है, यानी शेयर पिछले 5 सालों में निवेशकों का पैसा करीब 20 गुना कर चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,548.70  0.38%  
NIFTY BANK 
₹ 53,216.45  0.33%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 81,289.96  0.29%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,262.90  1.20%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,859.25  0.21%  
CIPLA LTD 
₹ 1,445.40  0.60%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 786.35  1.60%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 853.70  0.92%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,125.80  0.15%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,610.55  1.55%  
WIPRO LTD 
₹ 309.10  0.03%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,329.25  0.13%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 150.78  0.12%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 668.70  0.27%