TATA Consumer Products Share: कॉफी इंडस्ट्रीज की दिग्गज कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट (TATA Consumer Products) के शेयर 11 दिसंबर को इंट्राडे में 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना। स्टॉक अपने ऑल टाईम हाई से करीब 25 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। जिसके चलते फंडामेटल एनालिस्ट को यह स्टॉक अट्रैक्टिव लगने लगा है। तो ऐसे में क्या चार्ट स्ट्रक्चर पर भी स्टॉक में कोई दम बचा है? क्या यहां से इस शेयर में और तेजी देखने को मिलेगी? आइए डालते है एक नजर क्या है स्टॉक पर मार्केट एक्सपर्ट की राय।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का कहना है कि TATA Consumer Products में 970-980 रुपये के स्तर को ऊपर की तरफ पार करना जरुरी है। स्टॉक अगर इस लेवल को पार करता है तो इसमें तेजी की संभावना नजर आएगी। शेयर Buy जोन पर नजर आ रहा है, लेकिन स्टॉक में कंफर्मेशन मिसिंग है। फिलहाल टाटा कंज्यमूर प्रोडक्ट की कॉल काफी अग्रेसिव होगी।
मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि ओवरऑल कंज्मशन स्पेस में दबाव देखने को मिल रहा है। कंज्मशन स्पेस के नंबर कमजोर आए है और Q3 को लेकर मैनेजमेंट कमेंट्री भी निराशाजनक है। लेकिन टाटा कंज्यमूर की फ्रेंचाइजी और प्रोडक्ट्स को देखें तो यह काफी मजबूत है। स्टॉक में स्ट्रक्चरल प्रॉब्लम नहीं है बल्कि सिक्लिकल प्रॉब्लम नजर आ रही है। जो आगे चलकर खत्म होती नजर आएगी। क्योंकि रुरल सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिल ही रही है। हमारा मानना है कि फरवरी में बजट के बाद जब गर्वमेंट स्पेनडिंग बढ़ेगी और इंफ़्लेशन में कमी होगी उसके बाद कंज्मशन स्पेस के लिए अच्छा समय शुरु होगा।
उन्होंने कहा कि कंज्मशन थीम में टाटा कंज्यूमर एक बेहतरीन नाम है। मौजूदा समय में स्टॉक में लंबी अवधि का नजरिया रख निवेश किया जा सकता है। साथ ही मौजूदा निवेशक इस स्टॉक में और खरीदारी (एक्यूमलेट ) कर सकते है। हालांकि शॉर्ट टर्म निवेशक इसमें टेक्निकल चार्ट को देखकर निवेश की रणनीति बनाए। लेकिन निवेशकों के लिए यह समय एक्यूमलेट करने का बहुत सही समय है।
कैसी है स्टॉक की परफॉर्मेंस
टाटा कंज्यमूर प्रोडक्ट का शेयर 10.55 बजे के आसपास एनएसई पर 9.65 रुपये यानी 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 936.40 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,269.00 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 900.50 रुपये पर है। 1 हफ्ते में स्टॉक ने 2.57 फीसदी की गिरावट दिखाई है जबकि 1 महीने में 4.04 फीसदी टूटा है। जनवरी 2024 से अब तक स्टॉक में 13.83 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।