ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने रिटेल सेक्टर की लीडिंग कंपनी डीमार्ट की मूल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के प्रति अपनी निराशा दोहराई है। ब्रोकरेज का कहना कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते आगे कंपनी पर दबाव देखने के मिल सकता है। ब्रोकरेज ने डीमार्ट पर अपना टारगेट 4,000 रुपये से घटाकर 3,425 रुपये प्रति शेयर कर दिया,जो 10 फीसदी की गिरावट दर्शाता है।
अपनी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को बनाए रखने के प्रयास में डीमार्ट अपनी कीमतों में छूट बढ़ा रहा है। दिसंबर में डीमार्ट द्वारा किराना उत्पादों की एक टोकरी के लिए दी जाने वाली छूट एमआरपी से 25 फीसदी अधिक हो गई है, जबकि इस साल जुलाई में यह छूट एमआरपी से 15 फीसदी ज्यादा थी।
गोल्डमैन सैक्स ने आगे कहा कि शहरी क्षेत्रों में ताजा खाद्य पदार्थों की श्रेणियों में डीमार्ट के पास कोई प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त नहीं है। इसके साथ ही भारत के किराना बाजार के एक बड़े हिस्से तक डीमार्ट की पहुंच भी नहीं है। इसलिए अब कंपनी के पास ग्रोथ की गुंजाइश टॉप 10 शहरों के बाहर ही है। ब्रोकरेज ने अर्निंग ग्रोथ में गिरावट को देखते हुए कंपनी के वित्त वर्ष 2025/26/27 के अपने आय अनुमानों में 4.2 फीसदी/6.2 फीसदी/6.1 फीसदी की कटौती कर दी है।
डीमार्ट की मूल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के सितम्बर तिमाही के नतीजों से ब्रोकरेज फर्मों को निराशा हुई है। इस अवधि में कंपनी के आय और मुनाफे के आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहे हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के 623.6 करोड़ रुपये की तुलना में 5.8 फीसदी बढ़कर 659.6 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं, इस अवधि में इसकी आय 14.4 फीसदी बढ़कर 14,444.5 करोड़ रुपये रही है जो पिछले साल की समान तिमाही में 12,624.4 करोड़ रुपये थी।
वहीं, दूसरी तरफ हांगकांग स्थित ब्रोकरेज CLSA डीमार्ट पर बुलिश है। उसका कहना है कि कंपनी अपने प्राइवेट लेबल्स के लिए उचित कदम उठा रही है। इससे कंपनी को भविष्य में प्रतिस्पर्धा का सामना करने में आसनी होगी। बता दें कि प्राइवेट लेबल ऐसे ब्रांड हैं जिनका स्वामित्व और बिक्री का हक पूरी तरह से रिटेल स्टोर के मालिक के पास होता। इस बात को ध्यान में रखते हुए CLSA ने डीमार्ट पर अपनी ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।