Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयरों में आज 10 दिसंबर को सुबह के कारोबार के दौरान एक प्रतिशत से अधिक उछल गए और यह 810 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने जनवरी अपनी सभी कारों और गाड़ियों के दाम को 3 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसमें इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं। यह बढ़ोतरी जनवरी से लागू होगी। टाटा मोटर्स ने पिछले एक साल में तीसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। दरअसल ग्लोबल लेवल पर कमोडिटी की कीमतों में उछाल, कच्चे माल के इंपोर्ट पर अधिक इंपोर्ट ड्यूटी और सप्लाई चेन से जुड़ी चुनौतियों के चलते कंपनी के लागत में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली। कंपनी ने इसी लागत के बोझ को कीमतें बढ़ाकर ग्राहकों को पास करने का फैसला किया है।
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में, टाटा मोटर्स के सबसे लोकप्रिय मॉडल- नेक्सन और पंच फिलहाल क्रमशः 8.00 लाख रुपये और 6.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं। हालांकि कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, इन मॉडलों के बेस वेरिएंट की कीमत क्रमशः 8.24 लाख रुपये और 6.31 लाख रुपये तक हो सकती है।
टाटा मोटर्स ने ऐसे समय में दाम बढ़ाने का फैसला किया है, जब अधिकतर ऑटोमोबाइल कंपनियों को मांग में कमी का सामना कर रहे हैं। इससे निपटने के लिए ये कंपनियां अपने मॉडलों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
टाटा मोटर्स से पहले, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने बढ़ती इनपुट लागत की भरपाई के लिए जनवरी 2025 से वाहनों की कीमतों में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। वहीं हुंडई मोटर इंडिया ने 1 जनवरी,2025 से सभी मॉडलों की कीमतों में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जिसमें वेन्यू, क्रेटा और Ioniq 5 EV जैसे लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं। कंपनी अगले साल की शुरुआत में क्रेटा का ईवी वर्जन भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिससे उसकी EV लाइनअप और मजबूत होगी।
मिनी, ऑडी, BMQ और मर्सिडीज-बेंज जैसी लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियों ने भी नए साल के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की पुष्टि की है। मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स में बढ़ती लागत ने कंपनियों के सामने ग्राहक पर कुछ बोझ डालने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। भारत के बाहर, ग्लोबल मार्केट में भी ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है।
सुबह करीब 10 बजे, टाटा मोटर्स के शेयर NSE पिछले बंद भाव से 1.13 प्रतिशत बढ़कर 807 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। पिछले कुछ महीनों के प्रदर्शन को देखें तो, चार पहिया कंपनियों में टाटा मोटर्स बसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर है। पिछले तीन महीन में इस शेयर में 22 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।