Share Market Updates: घरेलू शेयर बाजार में दिसंबर के दूसरे हफ्ते की सुस्त शुरुआत हुई है. सोमवार को बाजार में दायरे में कारोबार के साथ गिरावट का रुख देखने को मिला. आज मंगलवार (10 दिसंबर) को मिले-जुले संकेत आ रहे हैं. अघरेलू बाजारों में एक बार फिर से FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशक) की ओर से बिकवाली आ रही है. FII ने कल स्टॉक फ्यूचर्स में करीब 7000 करोड़ रुपए की बिकवाली की तो कैश और इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर 950 करोड़ की खरीदारी भी हुई. वहीं, घरेलू फंड्स ने 1650 करोड़ के शेयर बेचे.
मेरिका में लगातार 6 दिन रिकॉर्ड बनाने के बाद नैस्डैक मुनाफावसूली से करीब सवा सौ अंक गिरा तो डाओ लगातार तीसरे दिन कमजोरी के साथ ढाई सौ अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ. आज GIFT निफ्टी 50 अंक चढ़कर 24750 के पास था. डाओ फ्यूचर्स सपाट था और निक्केई करीब 200 अंक मजबूत था.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- नैस्डैक लाइफ हाई से फिसला, डाओ 240 अंक गिरा
-
- सोना उछलकर $2680 के पार, क्रूड $72 के पास
-
- SBI को फरवरी में दरें घटने की उम्मीद: EXCLUSIVE
-
- FIIs की स्टॉक फ्यूचर्स में `6939 करोड़ की बिकवाली
कमोडिटी बाजार में कल बड़ा एक्शन दिखा. कॉमेक्स पर सोना 20 डॉलर चढ़कर 2680 डॉलर के ऊपर पहुंच गया तो चांदी करीब 3% उछलकर साढ़े 32 डॉलर के पास पहुंची थी. घरेलू बाजार में सोना 800 रुपए चढ़कर 77500 के पास तो चांदी 2700 रुपए उछलकर 95100 के ऊपर बंद हुई. कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ 72 डॉलर के पास था. साथ ही क्रिप्टो बाजार में तगड़ी मुनाफावसूली आई. Bitcoin 3 परसेंट फिसला तो Dogecoin और Ether में 5 से 10 परसेंट की भारी गिरावट आई.
आज की बड़ी खबरें
Voda Idea 1980 करोड़ रुपए जुटाएगी. ग्रुप कंपनियों Omega Telecom और Usha Martin Telematics को 11 रुपए 28 पैसे के भाव पर प्रेफरेंशियल शेयर जारी होंगे. Syngne में आज 640 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील हो सकती है. Biocon 825 रुपए के फ्लोर प्राइस पर 2 परसेंट हिस्सा बेच सकती है. इसके अलावा, 1 जनवरी से Tata Motors की कारें महंगी होंगी. कंपनी PV और EV गाड़ियों के दाम 3 परसेंट तक बढ़ाएगी.