फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों के शेयर में आज दबाव देखने को मिला। स्विगी का शेयर आज डेढ़ परसेंट गिरकर कारोबार करता नजर आया। जबकि जोमैटो का शेयर आज 2 परसेंट से ज्यादा गिरकर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। इसका कारण ये रहा कि स्विगी जोमैटो जेसे फूड एग्रीगेटर और रेस्टोरेंट एसोसिएशन फिर आमने-सामने आ गये हैं। अब डाइन इन में भारी डिस्काउंट को लेकर इनके बीच विवाद हुआ है। एसोसिएशन ने रेस्टोरेंट मालिकों से सतर्क रहने का आव्हान किया है। फूड डिलीवरी में डिस्काउंट के बाद अब स्विगी, जोमैटो ने डाइन-इन सर्विस की नींद उड़ा दी है। National Restaurant Association of India (NRAI) ने रेस्तरां मालिकों को एग्रीगेटर्स से सतर्क रहने को कहा है।
इस पूर मामले पर जानकारी देते हुए हमारे सहयोगी चैनल के रोहन सिंह ने कहा कि NRAI ने रेस्टोरेंट मालिकों को कारोबार को लेकर सतर्क रहने को कहा है। NRAI ने स्विगी, जोमैटो से सतर्क रहने को कहा है। रोहन ने कहा कि Dine In में डीप डिस्काउंटिंग को लेकर एसोसिएशन ने करीब 5 लाख से अधिक होटल मालिकों को सतर्क रहने को कहा है।
एसोसिएशन ने अपने सदस्यों को लिखे पत्र में कहा है कि डिलीवरी के बाद अब Dine In में भी एग्रीगेटर दखल बढ़ा रहे हैं। NRAI का कहना है कि रेस्टोरेंट को उनके द्वारा बुकिंग किये जाने पर 4-8% कमीशन देना पड़ रहा है। NRAI के मुताबिक थर्ड-पार्टी पेमेंट गेटवे पर 1-1.5% चार्ज भी लगता है।
NRAI ने अपने पत्र में आगे कहा कि एग्रीगेटर्स ग्राहकों के डेटा कंट्रोल कर रहे हैं। उनके मार्फत ऑर्डर या बुकिंग आने से ग्राहकों के डेटा उनके पास जा रहे हैं। NRAI के मुताबिक एग्रीगेटर्स के तौर तरीके से छोटे रेस्टोरेंट को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इन एग्रीगेटर्स से सावधान रहने की जरूरत है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)