Navratna PSU Stock: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की बड़ी कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड (NBCC Ltd) को लेकर मंगलवार को अच्छी खबर आई है. मल्टीबैगर Navratna PSU कंपनी ने बताया कि उसे ओडिशा सरकार से 432 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. पिछले एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 94 फीसदी का रिटर्न दिया है.
NBCC को मिला 432 करोड़ रुपये का ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि NBCC (India) Limited को ओडिशा सरकार से 432 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर कंपनी को ओडिशा सुनाबेड़ा स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में नेट जीरो सस्टेनेबल परिसर के निर्माण के लिए व्यापक परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) सेवाओं के लिए दिया गया है.
NBCC Share Price: स्टॉक में दिखा एक्शन
NBCC के शेयर की बात करें तो मंगलवार को एक्सचेंज अनाउंसमेंट के बाद कंपनी के शेयर में हलचल देखने को मिली. दिन के कारोबार में कंपनी के शेयर तेजी में कारोबार कर रहे हैं.
Advertisement
अब stock market की news whatapps पर पाये सबसे पहले। अभी whatapps group से जुड़े।
जुड़ने के लिये क्लिक करें।