LIC Bima Sakhi Yojana: सरकार ने LIC बीमा सखी योजना लॉन्च कर दी है। सरकार का टारगेट ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दिलाना है। LIC बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 7,000 रुपये सैलरी मिलेगी। यह योजना जीवन बीमा निगम (LIC) ने शुरू की है। LIC का मकसद ग्रामीण महिलाओं को बीमा एजेंट बनने का मौका देना है। ताकि, गांव की महिलाएं आर्थिक स्तर पर मजबूत बन सके। अगर आप भी LIC बीमा सखी योजना के तहत हर महीने 7,000 रुपये और कमीशन कमाना चाहते हैं। यहां जानें कहां और कैसे करना होगा अप्लाई।
बीमा सखी योजना की खासियत
यह योजना महिलाओं को स्थायी इनकम देने के साथ फाइनेंशियली मजबूत बनाने का काम करेगी। पीएम मोदी ने इसे 9 दिसंबर को हरियाणा में लॉन्च कर दिया है।
महिलाओं को कितनी मिलेगी सैलरी
पहले साल में महिलाओं को मंथली 7,000 रुपये सैलरी मिलेगी। दूसरे साल में 6,000 रुपये मंथली और तीसरे साल में 5,000 रुपये मंथली मिलेगा। एलआईसी बेचने पर कमीशन भी महिलाओं को दिया जाएगा। हालांकि, ये कमीशन टारगेट एलआईसी बेचने पर मिलेगा। अभी ये हरियाणा में शुरू की गई है। इसके बादे इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
कौनसी महिलाएं कर सकती है अप्लाई
18 से 50 साल की आयु की महिलाएं, जिन्होंने कम से कम 10वीं कक्षा पास की है, सिर्फ वही इस योजना के तहत अप्लाई कर सकती है। योजना के तहत प्राथमिकता ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को दी जाएगी।
ऑनलाइन कैसे करें आवेदन?
इस योजना में रुचि रखने वाली महिलाएं 9 दिसंबर 2024 से LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।1956 में स्थापित जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की सबसे पब्लिक सेक्टर LIC कंपनी है। अपनी व्यापक पहुंच और इंश्योरेंस प्रोडक्ट के माध्यम से वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक कल्याण में एक अहम भ भूमिका निभा रही है। ‘बीमा सखी योजना’ के माध्यम से LIC ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और इश्योरेंस सर्विस को आसान और पहुंच बनाने की दिशा में काम कर रही है।