Jungle Camps IPO: जंगल कैंपस इंडिया के पब्लिक इश्यू को पहले दिन यानी 10 दिसंबर को 33.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस IPO में रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की जमकर भागीदारी देखने को मिली। यह ऑफर 12 दिसंबर तक खुला रहेगा। जंगल कैंपस इंडिया वाइल्डलाइफ कैंपस और होटल ऑपरेट करती है। कंपनी की योजना इस IPO के जरिये 29.42 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसके तहत 40.86 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। इस ऑफर के लिए प्राइस बैंड 68-72 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE) में मौजूद सब्सिक्रिप्शन डेटा के मुताबिक, इनवेस्टर्स ने 29.23 लाख शेयरों के ऑफर साइज के बदले 9.81 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बिडिंग की। रिटेल इनवेस्टर्स ने अपने लिए आवंटित कोटे के मुकाबले इस इश्यू को 61.92 गुना सब्सक्राइब किया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने भी इस इश्यू में जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई और आवंटित कोटे के मुकाबले 17.84 गुना बिडिंग की।
पब्लिक इश्यू के खुलने से पहले जंगल कैंपस इंडिया ने अपने 4 एंकर इनवेस्टर्स से 8.38 करोड़ रुपये जुटाए। इन एंकर इनवेस्टर्स में विकास इंडिया ईआईएफ I फंड (Vikasa India EIF I Fund), सेंट कैपिटल फंड (Saint Capital Fund) और जेटा ग्लोबल फंड (Zeta Global Funds) शामिल हैं।
इस हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के पास मध्य भारत के वाइल्डलाइफ और टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क में बूटीक रिसॉर्ट हैं। कंपनी इस IPO से हासिल रकम का इस्तेमाल संजय डुबरी नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश के प्रोजेक्ट डिवेलपमेंट और कुछ अन्य रिसॉर्ट के रेनोवेशन में करेगी। इसके अलावा, मथुरा होटल प्रोजेक्ट, मथुरा और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों में भी इस फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।