IPO News: 18 महीने की शानदार तेजी के बाद घरेलू स्टॉक मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव आया लेकिन आईपीओ मार्केट अभी भी गुलजार है। अगले साल 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ आने वाले हैं। अगले साल 2025 के लिए 34 कंपनियों ने पहले ही सेबी से ₹41,462 करोड़ के आईपीओ के लिए मंजूरी हासिल कर ली है तो दूसरी तरफ 55 कंपनियां ₹98,672 करोड़ के आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। किसी कंपनी को सेबी की मंजूरी मिलने के बाद एक साल के भीतर आईपीओ लॉन्च करना होता है।
एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन, कंपनियों के कमजोर नतीजे, मंदी की स्थिति, और सेकंडरी मार्केट में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते दबाव का माहौल है लेकिन भारतीय मार्केट का लॉन्ग टर्म फंडामेंटल मजबूत बना हुआ है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक लो क्वालिटी के आईपीओज को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों के आईपीओ को अच्छा सब्सक्रिप्शन मिल सकता है।
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलविया का कहना है कि निगेटिव मार्केट सेंटिमेंट के बावजूद घरेलू निवेशकों का निवेश मजबूत बना हुआ है। वहीं विदेशी निवेशकों की बात करें तो सेकंडरी मार्केट यानी स्टॉक मार्केट में वे खरीदारी से अधिक बिकवाली कर रहे हैं लेकिन प्राइमरी यानी कि आईपीओ मार्केट में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस साल विदेशी निवेशकों ने सेकंडरी मार्केट में ₹1.02 लाख करोड़ से अधिक की नेट बिक्री की है, जबकि उन्होंने प्राइमरी मार्केट्स में ₹1.11 लाख करोड़ से अधिक डाले हैं।
इन कंपनियों के आईपीओ हैं कतार में
प्राइम डेटाबेस पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इस साल 2024 में 75 कंपनियों ने मेनबोर्ड आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। पिछले साल 49,435 करोड़ रुपये के 57 आईपीओ और वर्ष 2022 में 59,301 करोड़ रुपये के 40 आईपीओ आए थे। इस साल 2024 में सेबी के पास रिकॉर्ड 143 आईपीओ ड्राफ्ट फाइल हुए थे जबकि पिछले साल 2023 में 84 और 2022 में 89 ड्राफ्ट फाइल हुए थे। अब जेप्टो, फ्लिपकार्ट, इंदिरा आईवीएफ और एचडीएफसी क्रेडिला समेत कई कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदिरा आईवीएफ का आईपीओ करीब 40 करोड़ डॉलर का हो सकता है, जबकि जेप्टो, फ्लिपकार्ट, एचडीएफसी क्रेडिटा का इश्यू 100-100 करोड़ डॉलर से अधिक का हो सकता है।
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का ₹12,500 करोड़, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का ₹15,000 करोड़, एनएसडीएल का ₹4,500 करोड़, डॉ अग्रवाल्स हेल्थकेयर का ₹3,500 करोड़, हेक्जावेयर टेक का ₹9,500 करोड़, एथर एनर्जी का ₹4,500 करोड़, जेएसडब्ल्यू सीमेंट का ₹4,000 करोड़ और हीरो फिनकॉर्प का ₹3,600 करोड़ का आईपीओ पाइपलाइन में हैं।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।