Sarveshwar Foods: ट्रेडिंग वॉल्यूम में बढ़ोतरी की वजह से सर्वेश्वर फूड्स का शेयर 10 दिसंबर को फोकस में रहा। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 10 दिसंबर को कंपनी का शेयर 4.01 पर्सेंट की गिरावट के साथ 10.54 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, NSE और BSE पर इस शेयर में निवेशकों की काफी भागीदारी देखने को मिली। यह स्टॉक 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में इस एफएमसीजी स्टॉक (FMCG stock) में निवेशकों की भागीदारी में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली और 5 दिन के एवरेज डिलीवरी वॉल्यूम में पिछले सेशन के वॉल्यूम के मुकाबले 201 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एवरेज डिलीवरी वॉल्यूम दो हफ्ते के औसत से ज्यादा थी।
सर्वेश्वर फूड्स एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसकी विशेषज्ञता चावल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की प्रोसेसिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूशन में है। कंपनी ने मिट्टी की जांच को लेकर अभियान शुरू किया है, ताकि सॉयल हेल्थ कार्ड के जरिये किसानों का सशक्तिकरण किया जा सके। इसका मकसद मिट्टी की जांच के जरिये पर्यावरण के अनुकूल खेती को बढ़ावा देना, उत्पादकता को बेहतर बनाना और सप्लाई चेन को मजबूत बनाना है।
पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में किसानों को सैकड़ों सॉयल हेल्थ कार्ड जारी किए गए हैं, जो हजारों एकड़ में बासमती चावल की खेती करते हैं। सॉयल हेल्थ कार्ड के जरिये किसानों को मिट्टी की उत्पादकता बढ़ाने, लागत कम करने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश मुहैया कराता है।
शेयर प्राइस हिस्ट्री
सर्वेश्वर फूड्स एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटल 1,032.65 करोड़ रुपये है। बीएसई एनालिटिक्स (BSE analytics) के मुताबिक, कंपनी के शेयरों ने 2024 में अब तक 79 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इस एफएमसीजी स्टॉक ने पिछले एक साल में 132 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जबकि पिछले दो साल में उसका रिटर्न 285 पर्सेंट है। कंपनी ने सितंबर 2023 में स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू का ऐलान किया था। कंपनी का स्टॉक स्प्लिट 10:1 के अनुपात में हुआ है, जबकि इसके बाद बोनस शेयर 2:1 के अनुपात में जारी किया गया।