Star Health and Allied Insurance Company Stock Price: बीमा सेक्टर की कंपनी स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में 9 दिसंबर को 5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसकी अहम वजह रही इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) की ओर से जारी हुआ कारण बताओ नोटिस। कंपनी ने शुक्रवार, 6 दिसंबर को शेयर बाजारों को इस नोटिस के 4 दिसंबर को मिलने की जानकारी दी थी।
कहा था कि नोटिस IRDAI की ओर से 31 जनवरी 2022 से लेकर 11 फरवरी 2022 की अवधि में किए गए जनरल इंस्पेक्शन और ऑब्जर्वेशंस पर कंपनी की ओर से सौंपे गए कमेंट्स बेस्ड है। कारण बताओ नोटिस में मेंशन किए गए कंपनी द्वारा कथित उल्लंघन IRDAI के विभिन्न रेगुलेशंस और दिशानिर्देशों से संबंधित हैं।
Star Health का शेयर बीएसई पर 9 दिसंबर को 5 प्रतिशत तक लुढ़ककर 463.95 रुपये के लो तक गया। 3 महीनों में शेयर 25 प्रतिशत टूटा है। एक साल में 16 प्रतिशत नीचे आया है। स्टार हेल्थ में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 57.69 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
21 दिनों में स्टार हेल्थ को देना है जवाब
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे कारण बताओ नोटिस का जवाब, सपोर्टिंग डॉक्युमेंट्स के साथ 21 दिन में देना है। कंपनी कथित उल्लंघनों के लिए पर्याप्त जवाब देने की प्रक्रिया में है। स्टार हेल्थ, कारण बताओ नोटिस के कारण पड़ने वाले प्रभाव के मामले में इंटर्नल एसेसमेंट कर रही थी।
7 दिसंबर को एक दूसरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि IRDAI वक्त-वक्त पर इंश्योरेंस कंपनियों के इंस्पेक्शन करती रहती है और फिर ऑब्जर्वेशंस जारी करती है। कारण बताओ नोटिस में मेंशन IRDAI के ऑब्जर्वेशंस, स्टार हेल्थ के बिजनेस और ऑपरेशनल पहलू को लेकर हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।