Ola Electric Stock Price: इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 9 दिसंबर को 3 प्रतिशत की गिरावट आई। दो कारोबारी सेशंस में शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आया है। 6 दिसंबर को सीएनबीसी-टीवी18 ने सोर्सेज के हवाले से खबर दी थी कि उपभोक्ता मामलों के विभाग ने ओला इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को 250 रैंडम कॉल किए हैं। इससे विभाग को ग्राहकों के ओला इलेक्ट्रिक की शिकायत दूर करने की प्रक्रिया से असंतुष्ट होने का पता चला। वहीं कंपनी ने दावा किया है कि उसने 99% से अधिक ग्राहकों की शिकायतों का समाधान किया है। इस दावे के बाद, उपभोक्ता मामलों के विभाग ने ओला ग्राहकों से संपर्क किया।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर 9 दिसंबर को बीएसई पर सुबह हरे निशान में 96.31 रुपये पर खुला। लेकिन फिर यह लाल निशान में आया और पिछले बंद भाव से 3.5 प्रतिशत तक गिरकर 92.40 रुपये के लो तक चला गया। ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 9 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। बीएसई पर लिस्टिंग डे पर शेयर का क्लोजिंग प्राइस 91.18 रुपये था। शेयर का रिकॉर्ड हाई 157.53 रुपये है, जिससे शेयर 41 प्रतिशत नीचे आ चुका है।
अक्टूबर में CCPA को मिली थीं 10000 से ज्यादा शिकायतें
इस साल अक्टूबर महीने में सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने ढेर सारी शिकायतों के बाद ओला इलेक्ट्रिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। CCPA को नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ 10,000 से अधिक शिकायतें मिली थीं। इसके बाद भारी उद्योग मंत्रालय ने ओला इलेक्ट्रिक के सर्विस सेंटर्स के ऑडिट का आदेश दिया था।
नवंबर महीने में Ola Electric की बिक्री 33 प्रतिशत गिरी
वाहन पोर्टल डेटा के मुताबिक, नवंबर में ओला इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशंस 33 प्रतिशत गिरकर 27,746 यूनिट रहे। सेल्स में कमी के बावजूद कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में 25.09 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मार्केट लीडर बनी हुई है। सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक के बाद 23.55 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ TVS और 22.59 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ Bajaj Auto है।
स्टोर्स की संख्या 4 गुना बढ़ाएगी कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक का प्लान 20 दिसंबर 2024 तक अपने मालिकाना हक वाले स्टोर्स की संख्या 4 गुना बढ़ाकर 4,000 करने की है। कंपनी ने बयान में कहा कि वर्तमान में 800 स्टोर हैं और वह 3,200 से अधिक नए स्टोर खोलने की तैयारी में है। सभी नए स्टोर्स में सर्विस फैसिलिटी भी होंगी, जिससे देश भर में कंपनी का सर्विस नेटवर्क मजबूत होगा।