Dhanlaxmi Crop Science IPO Subscription 1st Day: गेहूं, चना और कॉटन की हाई क्वालिटी के बीज तैयार करने वाली धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस का आईपीओ आज खुल गया है। आईपीओ खुलने से पहले पांच एंकर निवेशकों से यह 6.37 करोड़ रुपये जुटा चुकी है और इन्हें 55 रुपये के भाव पर 11.58 लाख शेयर जारी हुए हैं। अब आज यह इश्यू पब्लिक के लिए खुला तो खुदरा निवेशकों के दम पर ₹23.80 करोड़ का यह इश्यू अब तक 6 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 28 रुपये यानी 50.91 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।
कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन
क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 0.00 गुना
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 4.19 गुना
खुदरा निवेशक- 10.77 गुना
टोटल- 6.49 गुना
(आंकड़े खबर लिखे जाने के समय तक)
Dhanlaxmi Crop Science IPO की डिटेल्स
धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस के ₹23.80 करोड़ के आईपीओ में ₹52-₹55 के प्राइस बैंड और 2000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। यह इश्यू 11 दिसंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 12 दिसंबर को फाइनल होगा और फिर NSE SME पर 16 दिसंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसज है। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 43.28 लाख नए शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किगं कैपटिल की जरूरतों, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी।
Dhanlaxmi Crop Science के बारे में
वर्ष 2005 में बनी धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस कई फसलों और सब्जियों के बीज तैयार करती है। मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसने 24 अलग-अलग प्रकार की फसलों और सब्जियों के बीज तैयार किए हैं। इसका कारोबार देश के 5 राज्यों में फैला हुआ है। इसके प्रॉफिट का अधिकतर हिस्सा कॉटन के बीज से आता है जिसकी वित्त वर्ष 2024 के ऑपरेटिंग मुनाफे में हिस्सेदारी 76.78 फीसदी थी। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कॉटन, गेहूं, मक्का, चना, सोयाबीन, सरसों, मूंगफली, ग्वार, धनिया, मटर और प्याज इत्यादि हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 58.28 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 3.00 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 4.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 34 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 63.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में इसे 8.21 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 119.96 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।