बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज के मुताबिक चेतक अब देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस उपलब्धि पर बजाज ने भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक पर तंज कसते हुए मजेदार अंदाज में कहा, “ओला तो ओला है, चेतक तो शोला है।” 7 दिसंबर को सीएनबीसी-टीवी18 इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड्स 2024 में बजाज ऑटो को आउटस्टैंडिंग कंपनी ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। इस मौके पर राजीव बजाज ने कहा कि पुरस्कार के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था।
राजीव बजाज का बयान
राजीव बजाज ने 7 दिसंबर को कहा, “मेरा बेटा ऋषभ जो पिछले 2.5 सालों से इलेक्ट्रिक चेतक टीम का हिस्सा रहा है, उसने आज सुबह मुझे बताया कि दिसंबर VAHAN रजिस्ट्रेशन डेटा के आधार पर हमारा इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक अब देश में तीसरा सबसे बड़ा नहीं बल्कि सबसे ज़्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसलिए, पुरस्कार के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था।”
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद उन्होंने अमेरिकी एक्टिविस्ट राल्फ नादर का फेमस कोट दोहराते हुए कहा, “मुझे वे लोग चाहिए जो जीतना पसंद करते हैं, अगर मैं उन्हें नहीं पा सकता, तो मुझे वे लोग चाहिए जो हारना पसंद नहीं करते। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास 10,000 लोग हैं जो या तो जीतना पसंद करते हैं या हारना पसंद नहीं करते।”
नवंबर तक ओला इलेक्ट्रिक का 24.5 फीसदी मार्केट शेयर
नवंबर में ओला इलेक्ट्रिक लगभग 24.5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले नंबर पर था। हालांकि, उनकी खुदरा बिक्री मासिक आधार पर 30 फीसदी और सालाना आधार पर 2% कम हुई है। इसके अलावा, टीवीएस मोटर्स 23.55 फीसदी और बजाज ऑटो 22.59 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रही।