Top 4 Intraday Stocks: -हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में कंसोलिडशन का मूड देखने को मिला। निफ्टी 24600 के करीब फ्लैट नजर आ रहा है। लेकिन बैंक निफ्टी में निचले स्तरों से अच्छी खरीदारी देखने को मिली। दूसरी तरफ मिडकैप और स्मॉल कैप में शानदार OUTPERFORMANCE देखने को मिल रहा है। स्मॉलकैप इंडेक्स नए शिखर के बेहद करीब नजर आया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने एलएंडटी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने कॉनकोर पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए पीबी फिनटेक पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने ज्योति लैब पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः L&T
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने L&T के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 3950 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 77.20 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 150 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 49 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः CONCOR Future
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने CONCOR में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि CONCOR में 860 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 888 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 849 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः PB Fintech
Motilal Oswal की चंदन तापड़िया ने PB Fintech पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि PB Fintech में 2186 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 2330 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2140 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः INOX GREEN
मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से INOX GREEN का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि INOX GREEN के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 179 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 230 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)