नई दिल्ली: आईपीओ में निवेश का इंतजार देख रहे लोगों के पास इस हफ्ते मौका ही मौका है। इस हफ्ते कई आईपीओ खुल रहे हैं। इनमें मेन बोर्ड से लेकर एसएमई बोर्ड तक के आईपीओ शामिल हैं। कुछ आईपीओ ऐसे हैं जिनका ग्रे मार्केट में जबरदस्त भाव चल रहा है। कुछ तो दोगुने से ज्यादा भाव पर हैं। अगर लिस्टिंग इसी के अनुरूप रहती है तो निवेशकों को पहले ही दिन तगड़ा फायदा हो सकता है।एसएमई सेगमेंट से ऐसा ही एक आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। इसका नाम टॉस द कॉइन (Toss The Coin) है। इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्रे मार्केट में इसका भाव दोगुना पहुंच गया है। यह आईपीओ निवेश के लिए कल यानी मंगलवार से खुलेगा।
क्या है प्राइस बैंड?
इस आईपीओ का इश्यू साइज 9.17 करोड़ रुपये है। कंपनी 5.04 लाख शेयर जारी करेगी जो पूरी तरह फ्रेश होंगे। कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा।
यह आईपीओ मंगलवार 10 दिसंबर को खुलेगा और 12 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इसकी लिस्टिंग 17 दिसंबर को हो सकती है। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है। वहीं प्राइस बैंड 172 से 182 रुपये के बीच है। एक लॉट में 600 शेयर हैं जिसके लिए 1,09,200 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक को एक ही लॉट बुक करा सकेगा।
क्या है ग्रे मार्केट में भाव?
ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का भाव आसमान पर है। 182 रुपये के इश्यू प्राइस पर आधार पर इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 200 रुपये है यानी दोगुने से भी ज्यादा। अगर जीएमपी यही रहता है तो यह आईपीओ करीब 110 फीसदी के प्रीमियम के साथ 382 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यानी यह निवेशकों को एक ही दिन में दोगुने से ज्यादा फायदा दे सकता है।
क्या करती है कंपनी?
यह मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है जो टेक कंपनियों को बी2बी मार्केटिंग कंसल्टिंग सर्विस मुहैया कराती है। यह कंपनी क्लाइंट को कस्टमाइज मार्केटिंग सर्विस भी देती है। इसमें ब्रांडिंग, कंटेंट डेवलपमेंट, डिजाइन, वेबसाइट, सोशल मीडिया कैंपेन आदि सर्विस शामिल हैं।
कैसी है वित्तीय स्थिति?
पिछले कुछ वर्षों से कंपनी की संपत्ति में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं रेवेन्यू की बात करें तो इसमें भी काफी तेजी आ रही है। 31 मार्च 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 4.50 करोड़ रुपये था। अगले साल यानी 31 मार्च 2024 में यह बढ़कर 5.15 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2024 तक इसका रेवेन्यू करीब 6 करोड़ रुपये हो चुका है। इसके साथ ही कंपनी के प्रॉफिट में भी तेजी आई है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।