नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव जारी है। शुक्रवार को भी मार्केट गिरावट के साथ बंद हुई थी। वहीं कुछ ऐसे भी शेयर हैं जिनपर मार्केट की गिरावट का कोई असर नहीं पड़ रहा। ये निवेशकों को अंधाधुंध रिटर्न दे रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से पेनी स्टॉक शामिल हैं। कई पेनी स्टॉक ऐसे में जिनमें रोजाना अपर सर्किट लग रहा है। फिर चाहे मार्केट में गिरावट क्यों न हो।ऐसा ही एक पेनी स्टॉक निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। इसका नाम ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (East India Drums And Barrels Manufacturing Ltd) है। इस शेयर की कीमत 8.86 रुपये है जो 10 रुपये से भी कम है। इसमें पिछले कई दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। शुक्रवार को जब मार्केट गिरावट के साथ बंद हुई तो भी इसमें 5 फीसदी की अपर सर्किट देखा गया।
दो महीने में पैसा डबल
दो महीने पहले इस कंपनी के शेयर की कीमत 4.31 रुपये थी। अब 8.86 रुपये है। ऐसे में देखा जाए तो इसने दो महीने में ही निवेश की रकम को दोगुना कर दिया है। यानी एक लाख के दो लाख और दो लाख के चार लाख बना दिए हैं।
वहीं बात अगर 6 महीने की करें तो इतने समय में इसने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले शेयर की कीमत 3.40 रुपये थी। ऐसे में इस शेयर ने इन 6 महीने में निवेशकों को करीब 160 फीसदी रिटर्न दिया है।
एक साल में 400% से ज्यादा रिटर्न
एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। एक साल पहले इसके एक शेयर की कीमत 1.58 रुपये थी। अब 8.86 रुपये है। ऐसे में इस शेयर ने एक साल में निवेशकों को 460 फीसदी का रिटर्न दिया है।
अगर आपने एक साल पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज इनकी वैल्यू 5.60 लाख रुपये होती। यानी आपको एक साल में 4.60 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
ऐसे बनाए एक लाख के 40 लाख रुपये
इसने निवेशकों के एक लाख रुपये को 40 लाख रुपये में बदल दिया है। 5 साल पहले इसके एक शेयर की कीमत मात्र 22 पैसे थी। ऐसे में इसने इन 5 सालों में निवेशकों को 3927 फीसदी रिटर्न दिया है।
अगर आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उन एक लाख रुपये की वैल्यू 40.27 लाख रुपये होती। यानी आपको 5 साल में ही एक लाख पर 39 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी कई प्रकार के बड़े ड्रम बनाती है। ऐसे ड्रम जिनका इस्तेमाल ऑयल या दूसरी इंडस्ट्री में होता है। कंपनी का दावा है कि वह हर साल 23 लाख से ज्यादा ड्रम बनाती है। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस कंपनी का मार्केट कैप 13.09 करोड़ रुपये है। सितंबर तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में जून तिमाही के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।