इजरायल की यूनिफाइड कम्युनिकेशंस कंपनी ‘तादिरन टेलिकॉम’ (Tadiran Telecom) भारत में IP टेलीफोन बनाने का प्लान कर रही है। इसके लिए कंपनी सालाना कम से कम 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 80 करोड़ रुपये) निवेश करने की तैयारी में है। IP टेलीफोन, ऐप के माध्यम से कॉन्फ्रेंस कॉल समेत कई कम्युनिकेशंस फंक्शंस को सपोर्ट करते हैं। इनका इस्तेमाल आम तौर पर बिजनेस ऑर्गेनाइजेशंस करती हैं। कंपनी ने IP फोन्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए डीसीएम श्रीराम के साथ साझेदारी की है।
तादिरन टेलिकॉम के सीईओ मोशे मिट्ज का कहना है कि कंपनी, उत्पादन विस्तार के दूसरे चरण में हर साल अधिक निवेश कर सकती है। उत्पादन विस्तार में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट भी शामिल होगा। मिट्ज ने कहा, “हमारी योजना भारत में हर साल 1,00,000 IP टेलीफोन बनाने की है। हमने अपने मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट के लिए एक वर्ष के लिए 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर एलोकेट किए हैं। परफॉरमेंस के आधार पर निवेश में वृद्धि होगी।”
भारत में चैनल पार्टनर्स के माध्यम से ऑपरेशनल है Tadiran
तादिरन पिछले 26 वर्षों से चैनल पार्टनर्स के माध्यम से भारत में ऑपरेशनल है। मिट्ज ने कहा कि कंपनी का 70 प्रतिशत कारोबार सॉफ्टवेयर से और 30 प्रतिशत हार्डवेयर से आता है। तादिरन क्लास 2 इक्विपमेंट बनाएगी। यह एक ऐसी कैटेगरी है, जो तत्काल प्रभाव से सरकारी खरीद के लिए क्वालिफाई करती है। मिट्ज ने कहा, “भारत में मैन्युफैक्चरिंग हमारी विस्तार योजना का पहला चरण है। अगर हम मैन्युफैक्चरिंग लक्ष्यों को पूरा करने में सफल होते हैं, तो हम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए भारत में अपने दूसरे चरण का विस्तार शुरू करेंगे।”
DCM Shriram पहली बार बनाएगी इलेक्ट्रॉनिक्स
उन्होंने कहा कि तादिरन टेलिकॉम पहले से ही सहयोग के लिए एक भारतीय सॉफ्टवेयर दिग्गज के साथ चर्चा कर रही है। तादिरन के साथ साझेदारी के बारे में डीसीएम श्रीराम के प्रेसिडेंट रुद्र श्रीराम ने कहा कि यह पहली बार है, जब समूह कोई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाएगा। श्रीराम ने कहा, “तादिरन टेलिकॉम के पास टेक्नोलॉजी है। हम उनके प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक डेडिकेटेड टीम बना रहे हैं। मैन्युफैक्चरिंग के अलावा, हमारा समूह तादिरन टेलिकॉम को वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक्स आदि समेत हर तरह के सप्लाई चेन सपोर्टं प्रदान करेगा।”