Top Gainer This Week: शेयर बाजार में इस कारोबारी हफ्ते (2 से 6 दिसंबर) शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी पिछले 6 महीने की सबसे अधिक साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए। ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों, क्रूड ऑयल के दाम में नरमी और अनुमानों के मुताबिक RBI पॉलिसी के चलते के चलते बाजार में बुल्स गैंग का दबदबा रहा। BSE Sensex इस हफ्ते 1,906.33 अंक या करीब 2.38 फीसदी बढ़कर 81,709.12 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी इस हफ्ते 546.7 अंक या 2.26 फीसदी की तेजी आई। इस बीच कई शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिली। यहां इस हफ्ते के सबसे अधिक रिटर्न देने वाले 5 शेयरों के बारे में बता रहे हैं-
1. बैंग ओवरसीज (Bang Overseas)
यह इस हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इस कंपनी के शेयर करीब 70.73 फीसदी चढ़े है। बैंग ओवरसीज एक बेहद छोटी कंपनी है, जो गारमेंट्स एंड अपैरल्स इंडस्ट्री में कारोबार करती है। इसका मौजूदा मार्केट कैप करीब 128.01 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 6 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 6.85 फीसदी की छलांग लगाकर 94.40 रुपये के भाव पर बंद हुए।
2. रघुवीर सिंथेटिक्स (Raghuvir Synthetics)
रघुवीर सिंथेटिक्स के शेयरों ने पिछले 5 दिनों में इस करीब 67.62 फीसदी का रिटर्न दिया। यह एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो टेक्सटाइल्स प्रोडक्ट्स की इंडस्ट्री में कारोबार करती है। इसका मौजूदा मार्केट कैप करीब 1,052.26 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 6 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 4.99 फीसदी की छलांग लगाकर 271.55 रुपये के भाव पर बंद हुए।
3. माधव कॉपर (Madhav Copper)
माधव कॉपर के शेयरों ने पिछले 5 दिनों में करीब 61.62 फीसदी की उड़ान भरी। यह एक बेहद छोटी कंपनी है, जो मुख्य रूप से इनवेस्टमेंट के कारोबार में है। इसका मौजूदा मार्केट कैप करीब 220.13 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 6 दिसंबर को इसके शेयर एनएसई पर 5 फीसदी की छलांग लगाकर 81.10 रुपये के भाव पर बंद हुए।
4. ट्रांसस्टील सीटिंग टेक्नोलॉजीज (Transteel Seating Technologies)
ट्रांसस्टील सीटिंग टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले 5 दिनों में करीब 56.4% की तेजी आई। यह एक बेहद छोटी कंपनी है, जो फर्नीचर होम फर्नीशिंग की इंडस्ट्री में कारोबार करती है। इसका मौजूदा मार्केट कैप करीब 146.80 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 6 दिसंबर को इसके शेयर एनएसई पर 2.32 फीसदी की छलांग लगाकर 72.75 रुपये के भाव पर बंद हुए।
5. सुपीरियर इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज (Superior Industrial Enterprises)
सुपीरियर इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजे के शेयरों ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को करीब 50.81% फीसदी का रिटर्न दिया। यह भी एक बेहद छोटी कंपनी है, जो एडिबल ऑयल की इंडस्ट्री में कारोबार करती है। इसका मौजूदा मार्केट कैप करीब 123.03 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 6 दिसंबर को इसके शेयर बीएसई पर 19.99 फीसदी की छलांग लगाकर 88.83 रुपये के भाव पर बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।