06 दिसंबर को समाप्त हुए हफ्ते में लगातार तीसरे हफ्ते दलाल स्ट्रीट पर तेजड़िए हावी दिखाई दिए। पॉजिटिव ग्लोबल मार्केट, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अनुमान के मुताबिक रही आरबीआई पॉलिसी ने बाजार को सहारा देने का काम किया है। जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी में बीते 6 महीनों में सबसे बड़ी वीकली तेजी देखने को मिली। 06 दिसंबर को खत्म हुए सेंसेक्स 1,906.33 अंक यानी 2.38 फीसदी की बढ़त के साथ 81,709.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 546.7 अंक यानी 2.26 फीसदी की बढ़त के साथ 24,677.8 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 3.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Indraprastha Gas, PB Fintech, UCO Bank, Max Healthcare Institute, Zee Entertainment Enterprises, Castrol India, Tata Elxsi, Dixon Technologies, Gujarat Fluorochemicals मिडकैप इंडेक्स के टॉप गेनर रहें।वहीं दूसरी तरफ Vedant Fashions, Emami, Ajanta Pharma, GlaxoSmithKline Pharmaceuticals, FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) and Oil India टॉप लूजर रहें।
बीते हफ्ते बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 3.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Lincoln Pharmaceuticals, EKI Energy Services, Shivalik Rasayan, Goldiam International, OM Infra, AGI Greenpac, HEG, Borosil Renewables, Axiscades Technologies, Texmaco Infrastructure & Holdings, Jindal Worldwide, NELCO, Savita Oil Technologies, Dhani Services, Paisalo Digital में 20-46 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि Aegis Logistics, Magellanic Cloud,Indegene,Unichem Laboratories, Avalon Technologies, Solara Active Pharma, Jay Bharat Maruti में गिरावट देखने को मिली।
06 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में लॉर्जकैप इंडेक्स 2.4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ । Vedanta, Macrotech Developers, Zomato, Indian Overseas Bank, Bank Of Baroda, Canara Bank, Titan Company, Ambuja Cements, Tata Power Company लॉर्जकैप के गेनर रहें। वहीं Adani Total Gas, Adani Green Energy, Adani Energy Solutions, Cipla, ICICI Prudential Life Insurance Company, Adani Power and HDFC Life Insurance Company टॉप लूजर रहें।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो निफ्टी रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। निफ्टी मेटल और मीडिया इंडेक्स 4 फीसदी , निफ्टी आईटी इंडेक्स 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
मार्केट वैल्यू के लिहाज से देखें तो Tata Consultancy Services के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली । उसके बाद HDFC Bank, Infosys, Reliance Industries का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Bharti Airtel, ITC, Asian Paints के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली।
बीते हफ्ते एफआईआई भारतीय बाजार में नेट बायर रहें। भारतीय बाजार में एफआईआई ने 11,933.59 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने 1,792.47 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
बीते हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 84.73 का नया रिकॉर्ड लो बनाता नजर आया। जबकि 6 दिसंबर को 20 पैसे गिरकर 84.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 29 नवंबर को डॉलर के मुकाबले रुपया 84.49 के स्तर पर बंद हुआ था।